Charkhi Dadri News : ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का लाड ग्राम पंचायत ने सरकार से मांगा मुआवजा

0
78
Lad Gram Panchayat asked for compensation from the government for the crops destroyed due to hailstorm.
गांव लाड में नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर आयोजित ग्राम पंचायत सदस्य।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव लाड के ग्रामीणों ने गांव में आयोजित पंचायत में ओलावृष्टि प्रभावित फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सीएम नायब सिंह सैनी, कृषि मंत्री, सांसद व विधायक को पत्र लिखा है।गांव लाड में सरपंच प्रधुम्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में ग्रामीणों ने शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों व सब्जियों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गांव के किसानों ने महंगे भाव के खाद बीज इस्तेमाल कर गेहूं, सरसों, मूली का बीज व सब्जियों की खेतीबाड़ी कर रखी थी लेकिन रात्रि को बरसात के साथ आई ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत को मिट्टी में मिला दिया है।

सभी ग्रामीणों को इससे बड़ा नुकसान है और सरकार को अविलंब प्रभाव से उनके नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। ओलावृष्टि प्रभावित फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सीएम नायब सिंह सैनी, कृषि मंत्री, सांसद व विधायक को पत्र लिखकर तुंरत गिरदावरी व मुआवजे के एलान की अपील की है। पंचायत में भरतसिंह, शीशराम मान, राजेश कुमार, बलवान, जयकरण, धर्मचंद शर्मा, ओमप्रकार पूनिया, मांगेराम, जीवनराम, विनोद शंकर, अनिल सांगवान, सोमबीर नंबरदार, बीडीसी सुभाष, ओमप्रकाश पंच, राजकुमार शास्त्री, कृष्ण कुमार, बलवान मान इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : काकड़ौली के किसान की बेटी का इंडियन कबड्डी टीम में चयन, ग्रामीणों में खुशी की लहर