(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पर्यावरण सरंक्षण टीम स्टैंड विद नेचर के सक्रिय सदस्य कुलदीप बेरला ने अपने पारिवारिक कार्यक्रम के शुभ अवसर को यादगार बनाते हुए एक फलदार पौधा रोपित किया। यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाती है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

स्टैंड विद नेचर की राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर रत्न कौर जगरामबास व जिलाध्यक्ष प्रवीण श्योराण ने कहा कि सगाई जैसे व्यक्तिगत और महत्वपूर्ण पल को प्रकृति से जोडक़र कुलदीप ने यह संदेश दिया कि जीवन के हर खास अवसर को हरियाली के साथ जोडक़र हम आने वाली पीढिय़ों के लिए एक बेहतर वातावरण बना सकते हैं। पौधारोपण के दौरान उनके परिजनों एवं मित्रों ने भी इस विचार की सराहना की और ऐसे नेक कार्य को प्रोत्साहित किया।

स्टैंड विद नेचर संस्था की यह सोच रही है कि हर शुभ अवसर को एक वृक्षारोपण के माध्यम से मनाया जाए, ताकि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में व्यक्तिगत स्तर पर भी योगदान दिया जा सके। कुलदीप की यह पहल संस्था के उस उद्देश्य को बल देती है। टीम स्टैंड विद नेचर इस कार्य के लिए कुलदीप बेरला का आभार प्रकट करती है और सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने जीवन के प्रत्येक महत्वपूर्ण क्षण को हरियाली के नाम करें और इस मुहिम का हिस्सा बनें।

Charkhi Dadri News : चार साल से वेयरहाऊस निर्माण प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ पाया, किसानों व आढतियों का अनाज उठान में बन रही बाधा