Charkhi Dadri News : खुशी एनजीओ ने बाढडा सैंटर में मनाया तीज महोत्सव  

0
106
Khushi NGO celebrated Teej festival at Bardha centre
कस्बे के गुरु रविदास मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा दिखाती छात्राएं।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के रविदास मंदिर धर्मशाला में चल रहे होंडा इंडिया फाउंडेशन व गैर सरकारी संगठन खुशी ने पाठशाला में हरियाली तीज त्यौहार मनाया। इसमें हरियाणा के प्रमुख त्योहारों को मनाने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया।

कृष्णा देवी ने कहा कि इस प्रकार के प्रोग्राम करने से बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है

जिसमें मुख्य रूप से बाढडा गांव के बच्चों ने भाग लिया। वालिंटियर के तौर पर कार्य कर रही कृष्णा देवी ने प्रोगाम में मौजूद बच्चों को तीज त्यौहार से जुड़ी  जानकारी दी। इस प्रोग्राम में आने वाले समय के दौरान ज्यादा से ज्यादा त्योहारों को मनाने पर जोर दिया गया। कृष्णा देवी ने कहा कि इस प्रकार के प्रोग्राम करने से बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है। इस प्रोग्राम में महिलाओं और बच्चों ने भी भाग लिया। बच्चों ने मेहंदी प्रतियोगिता कर लोगों को जागरुकता संदेश दिया और तीज त्यौहार के बारे में प्रोत्साहित किया।

होंडा इंडिया फाउंडेशन व गैर सरकारी संगठन खुशी में जिला समन्वयक के तौर पर कार्य कर रहे जितेन्द्र डांडमा ने बताया कि आधुनिक युग में लोग पारंपरिक तरीके से त्यौहारो को मनाना भूल रहे हैं, इसलिए हर व्यक्ति को पारंपरिक रूप से त्योहारों को  मनाने की सलाह दी, ताकि बच्चों को हमारे इतिहास व पुराने समय से चली आ रही प्रथाओं के बारे में पता चल सके।

बाढडा गांव के बच्चों को मुफ्त ट्यूशन पढ़ाने के लिए चलाई हुई होंडा पाठशाला को सराहनीय कदम बताया

उन्होंने बताया कि होंडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा बाढडा गांव के बच्चों को मुफ्त ट्यूशन पढ़ाने के लिए चलाई हुई होंडा पाठशाला को सराहनीय कदम बताया। इससे बच्चों के शिक्षा और मानसिक स्तर को बढऩे में योगदान मिलेगा। होंडा की पाठशाला में बच्चों को छठी कक्षा से लेकर कक्षा बारहवीं तक पढ़ाया जाता है और विज्ञान, अंग्रेजी तथा गणित विषय की पढ़ाई करवाई जाती है।

इसमें बच्चों से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है। होंडा की पाठशाला में हर महीने एक जागरुकता शिविर, कैंप या रैली का आयोजन किया जाता है जिससे समाज के लोगों को जागरूक किया जा सके। जिला चरखी दादरी में होंडा इंडिया फाउंडेशन ने दो सैंटर चला रखें हैं जो कि एक बाढडा के रविदास मंदिर धर्मशाला में है और दूसरा सैंटर चिडिय़ा गांव के सरकारी स्कूल में चल रहा है। जितेन्द्र डांडमा ने कस्बे से आये सभी लोगों को कहा कि बच्चों को सही समय पर और रोजाना केन्द्र पर भेजें ताकि बच्चों का सिलेबस पूरा करवाया जा सके। इस मौके पर जितेन्द्र डांडमा,वालिंटियर कृष्णा देवी,सोनम कुमारी, विधार्थी समीर,साहिल,सागर, आदर्श, रितेश व लड़कियों में अंशु, मुनेश, राखी, सोनिका, रिद्धि व सभी बच्चे मौजूद रहे।