Charkhi Dadri News : डल्लेवाल को लेकर खापों की सरकार को चेतावनी

0
179
Khaps' warning to government regarding Dallewal
खापों की बैठक में मौजूद विभिन्न खापों के प्रतिनिधि व किसान।
  • किसान बोले किसान आंदोलन खत्म नहीं, स्थगित किया था

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिले के स्वामी दयाल धाम पर शुक्रवार को फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में खाप व किसान संगठनों ने पंचायत की। इसमें उन्होंने डल्लेवाल की सेहत हो लेकर सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो दोबारा से आंदोलन शुरू कर देंगे।
इस बारे में किसान नेता सुरेश फोगाट ने बताया कि महापंचायत में खापों द्वारा हरियाणा के सभी किसान संगठनों को एकजुट करने पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक महीने से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को कुछ हुआ तो आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा।

फोगाट खाप करेगी आंदोलन की शुरूआत

किसान नेता सुरेश ने कहा कि फोगाट खाप आंदोलन की शुरूआत करेगी जो देशभर में खापों के माध्यम से किसान आंदोलन दोबारा शुरू किया जाएगा। उन्होंने कि किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, बल्कि स्थगित किया था। अगर सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

पंचायत में फोगाट, सांगवान, श्योराण, सतगामा, हवेली, अठगामा सहित आधा दर्जन खापों के प्रतिनिधियों के अलावा किसान संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। करीब एक घंटे चली मीटिंग में किसान आंदोलन को लेकर मंथन किया गया। मीटिंग में चर्चा की गई कि शनिवार को दादरी जिले के खाप पदाधिकारी व किसान एकजुट होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे। वहीं रविवार को खापों का प्रतिनिधि मंडल हिसार के गांव बास गांव में होने वाली महापंचायत में पहुंचेंगे।

Charkhi Dadri News : जरूरतमंद बच्चों को जूते वितरित किए