Charkhi Dadri News : खाप प्रतिनिधियों ने विनेश फोगाट मामले की जांच के लिए डीसी को सौंपा ज्ञापन

0
74
Khap representatives submitted memorandum to DC to investigate Vinesh Phogat case.
विनेश फोगाट मामले में डीसी राहुल नरवाल को ज्ञापन सौंपते हुए खाप प्रतिनिधि।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। जिले के गांव बलाली की महिला रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक में ओवरवेट के चलते अयोग्य घोषित किए जाने का मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। विनेश फोगाट चरखी दादरी जिले के गांव बलाली की रहने वाली है जिसके चलते उक्त मामले में सबसे अधिक चर्चा व गतिविधियां मामले की चरखी दादरी में देखने को मिल रही है।उक्त मामले में रविवार को 2 जिलों की सर्व खाप महापंचायत बुलाई गई वहीं मंगलवार को जिले की विभिन्न खाप पंचायतों के पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय पहुंचकर जिला उपायुक्त राहुल नरवाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

इसमें सांगवान खाप 40 के प्रधान एवं दादरी विधायक सोमबीर सांगवान सहित फोगाट खाप सचिव सुरेश कुमार, दादा गुरू कृष्ण फोगाट, श्योराण खाप 25 प्रधान बिजेंद्र सिंह बेरला, सतबीर सिंह आदि चरखी दादरी लघु सचिवालय पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक ही दिन में 3 नामी पहलवानों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

घटनाक्रम से देश में बना रोष

खाप प्रतिनिधियों ने डीसी को बताया कि फाइनल मैच खेलने से पहले विनेश का 100 ग्राम वजन अधिक बताकर उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया। जबकि 50 किलोग्राम भार वर्ग में सेमीफाइनल में जीत के साथ ही वह सिल्वर मेडल जीत चुकी थी। उन्होंने कहा जिस प्रकार से ये पूरा घटनाक्रम हुआ है, उससे पूरे देश में रोष बना हुआ है और हर देशवासी के मन में शक व शंका बनी हुई है। इसलिए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और षडयंत्र में शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक विजेता के समान सभी सुविधाएं एवं सम्मान देने, उसे भारत रत्न पुरस्कार देने आदि मांग की गई।

ज्ञापन देने वाले सर्वजातीय सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान, श्योराण खाप प्रधान बिजेंद्र बेरला, फोगाट खाप-19 के महासचिव सुरेश फोगाट, उपप्रधान धर्मपाल सिंह, सतगामा खाप से सुनील, चिडिय़ा खाप प्रधान राजबीर शास्त्री, हवेली खाप से प्रभु राम गोदारा, कैशियर राजबीर फोगाट, प्रवक्ता शमशेर फोगाट, झोझू कन्नी प्रधान सूरजभान, सचिव सुरेंद्र कुब्जानगर, बिरही कन्नी प्रधान दिलबाग सिंह, राजेंद्र घिकाड़ा, रामपाल फोगाट, मुंशी राम, शमशेर लोहरवाड़ा, बलबीर फोगाट, कृष्ण फोगाट, रविंद्र छपार, प्रेम थानेदार, चरण सिंह, रामकुमार फोगाट, महेंद्र सिंह प्रधान गौशाला एवं अन्य लोग मौजूद रहे।