Charkhi Dadri News : चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी रख निष्पक्षता से करें कार्य व आचार संहिता का हर हाल में हो पालन

0
141
Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News : चरखी दादरी। चुनाव सामान्य पर्यवेक्षक बुधेश कुमार वैद्यय ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न करवाएं और इस दौरान पूरी प्रक्रिया हर तरह से पारदर्शी हो। चुनाव का कार्य ही प्राथमिकता है। ऐसे में सभी अधिकारी व कर्मचारी निष्पक्षता के साथ अपना कार्य करें। जिला में आदर्श आचार संहिता की हर हाल में पालना होनी चाहिए।

चुनाव पर्यवेक्षक मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में चुनाव से जुडे नोडल व अन्य अधिकारियों बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता सबसे महत्वपूर्ण है। चुनाव को लेकर हर गतिविधी के स्तर आयोग की ओर से परिभाषित हैं। ऐसे में चुनाव लड रहे उम्मीदवारों और उनके चुनाव एजेंट को हर गतिविधी की सूचना दें। इससे चुनाव की पारदर्शिता बनेगी और इससे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए केवल चुनाव का कार्य ही प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी मिलकर निष्पक्षता के साथ टीम के रूप में कार्य करें। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। चुनाव प्रक्रिया में जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर चुनाव करवाने वाली पोलिंग पार्टी भी अहम एवं जरूरी कड़ी है। ऐसे में किसी भी कड़ी को कमजोर नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिला में विधानसभा की अच्छी तैयारी संतोष का विषय है। चुनाव डयूटी पर तैनात प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्पक्षता से निभाएं और चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता की अक्षरश: पालन हो। आदर्श आचार संहिता चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों व राजनैतिक दलों सहित सभी पर समान रूप से लागू होती है। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस प्रकार से निष्पक्ष होकर कार्य करें कि उन पर कोई आरोप ना लगे। लगभग सभी अधिकारियों एव कर्मचारियों को चुनाव करवाने का अनुभव है। हर मामले में चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार ही कार्य करें। हर किसी को हर समय सचेत रहने की जरूरत है। आचार संहिता की कोई शिकायत आती है तो उसपर तुरंत कार्यवाही हो।

चुनाव के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए सुनिश्चित

बैठक में पुलिस पर्यवेक्षक डा. परितेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान जिला में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखा जाए। संवेदनशीलता के साथ मतदान केन्द्रों सहित क्षेत्र में सुरक्षा बल और प्रतिस कर्मियों की तैनाती करें। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के अनुभव को ध्यान रखें और उसी अनुसार निर्णय लें। चुनाव में हर समय अलर्ट रहने की जरूरत है। विधानसभा चुनाव लोकसभा से अलग है और उसी को देखते हुए काम करना है। अगर कहीं मतदाता को प्रलोभन देने के लिए कुछ वितरित किया जा रहा है तो उसपर तुरंत कार्यवाही करें। नाकों पर तैनात बल सख्ती के साथ वाहनों की जांच करें।

प्रत्येक खर्च को किया जाए रिकार्ड

खर्चा पर्यवेक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक में कहा कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव लड़ रहे प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा खर्च किया जाना वाला एक एक पैसा उसके खर्चे में जोड़ा जाना है। ऐसे में एफएसटी, एसएसटी वीएसटी को हर समय तैयार रहना चाहिए। उनके द्वारा जुटाए गए साक्ष्य खर्च मॉनिटरिंग में सहायक होंगे।

जिला प्रशासन ने की चुनाव की तैयारियां

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहलु नरवाल ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा को लेकर तैयारी कर ली गई हैं। जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एसएसटी व एफएसडटी बनाई गई हैं। एसएसटी निर्धारित स्थान पर रहकर वाहन आदि की चैकिंग कर रही हैं और एफएसटी शिकायत के अनुसार कार्यवाही कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी एसएसटी सुनिश्चित कर रही हैं कि उनके स्थान से गुजरने वाले सभी वाहनों को चैक किया जाए और किसी को नाजायत तरीके से परेशान भी ना किया जाए। उन्होंने कहा कि अब चुनाव में केवल 18 दिन बचे हैं और इन दिनों के दौरान सभी टीमों को चौबीस घंटे सजग रहकर कार्य करना है।

पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठï ने बताया कि जिला में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए गए हैं, जो जिला की सीमाओं पर और अंदरूनी स्थानों पर लगाए गए हैं। इन नाकों पर चौबीस घंटे जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अभी तक लगभग 18 लाख रूपए जब्त किए गए हैं। जिनको नेकर संबंधित के पास कोई पुख्ता कागजात या सबूत नहीं मिले।