(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव काकड़ौली हठ्ी निवासी रितू श्योराण का ईरान में आयोजित होने वाली छटी एशियन चैंपियनशीप के लिए चयन किया गया है। किसान परिवार की बेटी का इंडियन टीम में चयन होने पर स्वजनों व क्षेत्र के सामाजिक संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्होंने नवचयनित खिलाड़ी रितू श्योराण को बधाई दी है।
एम्चयोर कबड्डी एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष पहलवान मंजीत बाढड़ा ने बताया कि 4 से 9 मार्च तक ईरान के तेहरान शहर के खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाली छटी एशियन चैंपियनशीप में देश की इंडियन वुमेन कबड्डी टीम में काकड़ौली निवासी रितू श्योराण व जींद निवासी पूजा सहित तीन खिलाडिय़ों का चयन किया गया है जो बड़े ही गौरव की बात है। रितू श्योराण पहले भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है।
फेडरेशन जिला अध्यक्ष राजेश फौगाट व नसीबू जांघु ने बताया कि छटी एशियन चैंपियनशीप में फेडरेशन काकड़ौली निवासी रितू श्योराण व जींद निवासी पूजा समेत तीन का चयन होने से प्रदेश की लड़कियों का खेलों की तरफ रुझान बढ़ेगा। क्षेत्र के खेल प्रेमियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने काकड़ौली निवासी रितू श्योराण का भारतीय कबड्डी संघ व पंचायत मंत्री एवं एम्चयोर कबड्डी एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार व हरियाणा के चेयरमैन कुलदीप सिंह दलाल का आभार प्रकट किया है।
रितू श्योराण के चयन पर दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी, पूर्व चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, जिला उपाध्यक्ष पहलवान मंजीत बाढड़ा, गांव काकड़ौली हठ्ी के सरपंच इंदराज दिसौदिया, पूर्व सरपंच अजीत सिंह, मांगेराम श्योराण, पूर्व सरपंच बेगराज, मनफूल सिंह आर्य, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य जयबीर श्योराण, प्रकाश पहलवान, जागेराम, डा. मांगेराम श्योराण, देवीलाल नंबरदार, सूबेदार अतरसिंह, राजेन्द्र सिंह, सुरजभान, लीलाराम, नवीन कुमार, शक्ति पहलवान इत्यादि ने फेडरेशन, उनके माता पिता व इंडियन वुमेन कबड्डी टीम में चयनित रितू श्योराण को बधाई दी है।
Charkhi Dadri News : ओलावृष्टि प्रभावित किसानों की सुध ले सरकार, नुकसान की हो पूरी भरपाई