(Charkhi dadri News) बाढड़ा। कादमा ग्राम पंचायत द्वारा अत्यंत ही सकारात्मक पहल करते हुए विद्यार्थियों व युवाओं को सहयोग करने हेतु निर्णय लिया है। ग्राम पंचातय कादमा द्वारा कस्बे के सेठ कालूराम गोयल राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को हर प्रकार का सहयोग देने हेतु फैसला किया गया है। इस विषय में ग्राम पंचायत की बैठक को आयोजित किया गया। इसमें सदस्यों व मौजिज ग्रामीणों द्वारा विस्तार से इस विषय को रखा गया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कस्बे के सेठ कालूराम गोयल राजकीय महाविद्यालय में न सिर्फ यहा के स्थानीय युवाओं द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण की जा रही है साथ आसपस के दर्जनों गांवों से भी बच्चे बढी संख्या में इसमें पढने के लिए आते है। इन्हीं युवाओं में से आने वाले दिनों में न जाने कितने ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर अपनी सेवाएं देते हुए कस्बे के नाम को रोशन करेंगे। इसलिए उनके सहयोग के लिए बैठक मे कमेटी का गठन किया गया। इसमें सर्व सम्मति से पूर्व सरपंच रणबीर सिंह को अध्यक्ष व सेवानिवृत प्राचार्य सत्यवान को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में मनमोहन गोयल, कृष्ण पंच, विकास शर्मा, भरथ सिंह पंच, नत्थुराम, सतीश युवा क्लब प्रधान, ईश्वर ठेकेदार, सज्जन सिंह गंडास, नत्थुराम बीडीसी, भूपेंद्र नंबरदार, सोमबीर नंबरदार, रवि उर्फ पप्पू गंडास, रामनिवास केा मनोनित किया गया।

कमेटी सदस्यों ने अपने चयन के लिए ग्राम पंचायत व मौजिज ग्रामीणों का आभार जताया। नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्यो ने बताया कि कमेटी के मुख्य लक्ष्यों में  महाविद्यालय में पढने वाले विद्यार्थियों व स्टाफ को रचनात्मक व विकासतमक सहयोग किया जा सके। कस्बे के बस स्टैंड से लेकर महाविद्यालय तक आने जाने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो कमेटी इस विषय में देखरेख व सहयोग करेगी। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य के अनुरोध पर जो भी सहयोग वांछित होगा महाविद्यालय के बेहतर संचालन के लिए कमेटी हर संभव सहायता करेगी।