Charkhi Dadri News : नौंवी हरियाणा शूटिंग चैमिम्यनशिप पैरा इंवेट में ज्योत्साना डाला ने झटका रजत पदक

0
65
Jyotsana Dala wins silver medal in 9th Haryana Shooting Championship Para Invet
पदक जीतने वाली ज्योत्साना डाला।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हाल ही में दिल्ली के डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में संपन्न हुई नौंवी हरियाणा शूटिंग चैमिम्यनशिप पैरा इंवेट के दौरान नगर की ज्योत्साना डाला ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस बड़ी स्पर्धा में रजत पदक जीतते हुए अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया। इसके साथ ही सभी दिव्यांग नागरिकों के सामने मिसाल भी रख दी है कि मंजिल उन्हीं को मिलती है; जिनके सपनो में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता; हौंसलों से ही उड़ान होती है। इस बडे इंवेट के दौरान पूरे राज्य के अलग अलग जिलों से आए हुए दिव्यांग प्रतिभागियों ने अपनी चुनौती को रखा था।

ज्योत्सना डाला ने दस मीटर एयर पिस्टल वर्ग में सहभागिता की थीं यहा उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन अपनी निशानेबाजी के जरिए दिखाया, आखिर में मामूली अंतर से गोल्ड जीतने में चूक गई, लेकिन उन्होंने रजत पदक के साथ अपने खेल के जरिए सभी का दिल भी जीत लिया। गौरतबल है कि स्वास्तिक हस्पताल संचालक डा. सुरेंद्र डाला की पत्नी ज्योतसना इससे पहले भी अनेक बार अपनी प्रतिभा के जरिए बडी स्पर्धाओं में चमक बिखरेते हुए मैडल जीत चुकी है। ज्योत्सना के कोच अनिल जाखड़ ने बताया कि उनकी नजर गोल्ड मेडल पर थी। लेकिन फिर भी खिलाड़ी की मेहनत से खुश हैं।

उनके इस प्रदर्शन पर रामावतार मिर्च, डॉ शील सांगवान, डॉ अमन फौगाट, रविन्द्र चरखी, मोहित रावलधी, संदीप काजल, डॉ प्रवीण,विनोद मोड़ी, सुभाष डाबरा, अनिल उब, कृष्ण रेडियो, राजकुमार सैन,जोगेंद्र सैनी, कपिल जांगडा, अमित खातिवास, वीरेन्द्र शर्मा, आदि ने डॉ सुरेन्द्र डाला, अध्विक्ता अंकित वर्मा, राजेश फौजी व गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।