Charkhi Dadri News : न्यायमूर्ति सुखविन्द्र कौर ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण

0
83
Justice Sukhwinder Kaur inspected the court premises
न्यायिक परिसर में पोधारोपण करती पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति सुखविन्द्र कौर।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति सुखविन्द्र कौर ने कहा कि साइबर फार्ड के प्रति जागरूकता समय की मांग है। देश में प्रतिदिन लाखों लोग ऐसे फार्ड का शिकार होते हैं। केवल जागरूकता से ही साइबर अपराधियों का शिकार होने से बचा जा सकता है।न्यायमूर्ति सुखविन्द्र कौर शनिवार को दादरी के न्यायिक परिसर में वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंची थी। उन्होंने इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से साइबर फार्ड को लेकर तैयार मुहिम का शुभारंभ किया और परिसर में पार्क उद्घाटन कर पौधारोपण भी किया।

कार्यक्रम के दौरान साइबर फार्ड को लेकर जागरूकता नाटक दिखाने वाले कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि साइबर फार्ड आज का ज्वलंत मुद्दा है और इसको लेकर जागरूकता आज के समय की मांग भी है। डीएलएसए की ओर से की गई यह शुरूआत लोगों में जागरूकता लाने के लिए अहम साबित होगी।जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन नरेश कुमार ने बताया कि सावधान रहें, सुरक्षित रहें, अपने साइबर स्पेस की सुरक्षा करें थीम को लेकर आज की गई शुरूआत के माध्यम से जिला के लेागों का जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। आम जनता को इनके होने के तरीकों के बारे में जानकारी नहीं है। उन्हें वास्तव में साइबर स्पेस में किए जाने वाले अपराधों के तौर-तरीकों को जानने की आवश्यकता है। इसीलिए जिला में यह अभियान शुरू की जा रहा है।

इस दौरान जसबीर सिंह कुंडू, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डॉ. कविता कंबोज, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मीनाक्षी यादव, एसीजेएम, संजीव काजला, सीजेएम-सह-सचिव, डीएलएसए, निधि सोलंकी, सीजेएम, धर्मपाल, जेएमआइसी, लक्ष्य गर्ग, जेएमआईसी, रजत अरोड़ा, जेएमआइसी और मयंक गुप्ता, जेएमआइसी मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का लाड ग्राम पंचायत ने सरकार से मांगा मुआवजा