(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जननायक जनता पार्टी 20 जुलाई शनिवार को जाट धर्मशाला गामड़ी स्थित चरखी दादरी में कार्यकर्ता बैठक कर पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेगी। यह बात जिला प्रधान नरेश द्वारका एवं पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने आज विधायक नैना चौटाला के कार्यालय में सीनियर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को कामयाब करने वाले टिप्स देंगे। इस अवसर पर एडवोकेट राकेश कलकल, ऋषिपाल उमरवास, पूर्व चेयरमैन राजबीर फौगाट,एडवोकेट रविन्द्र सांगवान चरखी, कैलाश पालड़ी प्यारेलाल लाम्बा, राजेश फौगाट, एडवोकेट आनन्द गोदारा, विनोद मोड़ीं,संजीव चरखी, धर्मेंद्र घिकाड़ा, धर्मबीर साहब, दिलबाग सिंह,समसेर सांगवान सहित उपस्थित रहे।