• जजपा ने साढे चार साल तक रिकार्ड विकास करवाया: लितानी

Charkhi Dadri News | बाढड़ा, (प्रविन्द्र सांगवान): जजपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र सिंह लितानी ने कहा कि जजपा ने सदैव आमजन की सुविधा उपलब्ध करने वाली योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। पार्टी ने साढे चार साल सत्ता में रहते क्षेत्र में रिकार्ड विकास किया वहीं पार्टी के प्रति समर्पित व जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को मान सम्मान दिया है। पार्टी संगठन को मजबूत बनाने व आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला व पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला आगामी 20 जुलाई को जिला मुख्यालय पर सभी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे।

यह बात बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में ग्रामीणों को आगामी 20 जुलाई को दादरी जिला मुख्यालय पर जाट धर्मशाला में होने वाली बैठक के लिए ग्रामीण पदाधिकारियों को न्यौता देते हुए कही। उन्होंने कहा कि जजपा ने ग्रामीण विकास, किसान व बेरोजगारी को दूर करने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया और जनकल्याणकारी फैसलें लागू किए। आज भी हम अपने घोषणा पत्र को लेकर अडिग हैं लेकिन भाजपा सरकार जनहितों से भटक गई है।

जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला की अगुवाई में सरकार छतीस बिरादरी के विकास में जुटी थी लेकिन भाजपा को विकास रास नहीं आया। दुष्यंत चौटाला के प्रयास से दादरी जिले को मैडिकल कालेज, सचिवालय, बिजली व नहरों को अपग्रेड करने के साथ ही प्रत्येक गांव को जोडऩे वाले बड़े व छोटे सडक़मार्गो का युद्धस्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। विधायक नैना चौटाला ने कादमा मे कालेज  संचालन को उच्चतर शिक्षा विभाग से मंजूरी दिलाई जिससे यहां पर कालेज शिक्षा का सपना साकार हो पाया है।

मौजूदा सरकार केवल पूंजीपतियों के हितों के लिए काम कर रही है वहीं किसान, नौजवान व्यापारी कर्मचारी भय के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं। प्रदेश की जनता अब दोबारा जजपा शासन को लाने का मन बना चुकी है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से 20 जुलाई को दादरी में होने वाली जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बढचढकर भागीदारी की अपील की।

ग्रामीण दौरों में उनके अलावा जजपा नेता सज्जन बलाली, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमधारा श्योराण, मिडिया प्रभारी राजेन्द्र हूई, ठेकेदार कृष्ण काकङोली, विजय श्योराण इनेसो, सुबेदार जयवीर काकङोली, धनसिंह कारी, दीपेश कारी, सुनील चांदवास, भुपसिंह मांढी, डा. संदीप सिरसली, हरपाल हंसावास, सुखवंत बेरला, कर्णसिंह मांढी, रामोतार, कृष्ण बिंद्राबण, विनोद बिलावल इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : गांव लाडावास के ग्रामीणों ने हरे पौद्ये नष्ट करने का लगाया आरोप, वन विभाग ने जांच शुरु की

यह भी पढ़ें : Maharashtra News : महाराष्ट्र में दबाव की राजनीति, ठाकरे सीएम पद और ज्यादा सीट की कोशिश में

यह भी पढ़ें : Up News : प्रतिष्ठा का सवाल बने यूपी के उपचुनाव, योगी ने लगाई 30 मंत्रियों की ड्यूटी