Charkhi Dadri News : 12 को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जजपा प्रत्याशी राजदीप सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और सांसद चंद्रशेखर आजाद रहेंगे साथ

0
211
JJP candidate Rajdeep Singh will file nomination papers on 12th, former Deputy Chief Minister Dushyant Chautala and MP Chandrashekhar Azad will be with him.
हल्का दादरी के कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते जजप प्रत्याश राजदीप फोगाट।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी।  जजपा हल्का दादरी के वरिष्ठ कार्यकत्र्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को विधायक नैना सिंह चौटाला के कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जेजेपी जिलाध्यक्ष सज्जन बलाली ने की। बैठक में विचार-विमर्श कर निर्णय किया गया की जेजेपी प्रत्याशी राजदीप सिंह 12 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसी दिन चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में पुर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और सांसद चंद्रशेखर आजाद भी शामिल होंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जेजेपी प्रत्याशी राजदीप फौगाट ने कहा की नामांकन दाखिल करने के अवसर पर बहुत ही भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।

नामांकन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दादरी हल्का वासी पहुंचकर जेजेपी को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होनें बताया की 12 सितंबर को दादरी हल्का के हजारों लोग लोहारु रोड स्थित चुनाव कार्यालय से रोहतक चौक तक विशाल रोड शो निकालकर विधानसभा चुनाव में दादरी हलके से जेजेपी की जीत को सुनिश्चित करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सज्जन बलाली ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मतदान होने तक दिन-रात मेहनत करें और जेजेपी प्रत्याशी राजदीप फौगाट को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर जिला प्रधान सज्जन बलाली, नरेश द्वारका, राकेश कलकल, लक्ष्मी बलौदा, राजेंद्र सैनी, रामनिवास मिर्च, देवेंद्र बिगोवा, धर्मवीर मानकावास, पं. मनफुल शर्मा, ओमप्रकाश सरपंच इमलोटा, सुरेश इमलोटा, लीलाराम आदमपुर, अतुल फौगाट, भूपेंद्र बौंद, चेयरमैन राजबीर फौगाट, ऋषिपाल उमरवास, संजीव चरखी, राजेश सरपंच अटेला, बब्लू खातीवास, बिल्लू फौगाट, डा. संदीप पैतावास, मा. महावीर छिल्लर, मंजीत अटेला, सुनील अटेला, फुल झिंझर, नरेश नीमली, अमृतपाल अचिना, विकास यादव, राजबीर बरसाना, देवेंद्र इमलोटा, राजमल भागवी, दिलबाग रासीवास, जोगिंदर बीडीसी, धर्मेंद्र घिकाडा, अनूप मोरवाला, रमेश बल्हारा, जोरा लोहरवाडा, विनोद मोडी, विष्णु वाल्मीकि, दिपक दहिया, पवन शर्मा, रवि लोहरवाडा, सुरेश लोहरवाडा, वीरेंद्र शर्मा बौंद, पप्पु बौंद, मुकेश बंजारा इत्यादी उपस्थित थें।