(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव बिरहीकलां स्थित स्कॉलर्स वल्र्ड स्कूल में हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बच्चों के झूला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतिस्पर्धा में नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। शेष कक्षाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में महिला शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही। प्रतियोगिता के बाद विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बिजेंद्र सांगवान ने कहा कि तीज त्यौहार हमारे सांस्कृतिक मूल्यों, आपसी भाईचारे व सौहादर्य को बढ़ावा देते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के त्यौहार नई ऊर्जा का संचार करने के साथ संस्कृति से भी जोड़े रखते है। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज हमारी संस्कृति प्रतीक है। जिसे बड़े ही उत्साह व जोश के साथ मनाया जाता है। पर्वो पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से एक तरफ जहां युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक विरासत का बोध होता है तो वही इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं से उनमें क्रियाशीलता, सृजनात्मकता, एकाग्रता एवं मिलकर कार्य करने की क्षमता का विकास होता है।