(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। झोझूकलां क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों, पंच सरपंचों ने आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों की गैरमौजूदगी व विकास योजनाओं में सहयोग न करने पर विकास एवं पंचायत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष स्वरुप मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया।
झोझूकलां के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य गुणपाल सिंह दगड़ौली ने कहा कि उपमंडल बाढड़ा के बाढड़ा व झोझूकलां के दोनों खंड कार्यालयों में बीडीपीओ ही दो दो सप्ताह में आ रही है वहीं उनकी गैरमौजूदगी में अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी गायब रहते हैं इससे ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए आने वाले पंच, सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
पंच सरपंच किसी कार्यालय में काम के लिए जाते हैं तो कुर्सी खाली मिलती हैं और अधिकारियों की मनमानी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में लाल डोरा जैसी समस्याएं बढती जा रही हैं। गांव में ग्राम पंचायतों से लेकर पंचायत समितियों के बिजली पानी, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति अन्य विकास संबधित कामों को जानबूझ कर रोका जा रहा है और पहले करवाए गए कामों का भुगतान रोककर इस क्षेत्र को विकास में पीछे धकेला जा रहा है।
आज भी किसी अधिकारी के न आने के कारण सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने मजबूरन आंदोलन करते हुए मुख्य द्वार पर ताला लगाना पड़ रहा है
आज भी किसी अधिकारी के न आने के कारण सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने मजबूरन आंदोलन करते हुए मुख्य द्वार पर ताला लगाना पड़ रहा है। इसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने कस्बे में रोष प्रदर्शन करने के बाद बीडीपीओ कार्यालय पर ताला लगा दिया। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश के पंचायत मंत्री, मुख्य सचिव को पत्र भेजकर दोनों खंड क्षेत्रों में अधिकारियों की नियमित तैनाती व अधर में लटकी विकास योजनाओं को तुरंत शुरु करवाने की मांग की।
आज के रोष प्रदर्शन में चेयरमैन नीतू देवी, वाईस चेयरमैन ऊषा देवी, पंचायत समिति सदस्य श्यामसुंदर शर्मा, मोनिका, विजय कुमार, मिनाक्षी, कविता, सुमित कुमार, गुणपाल दगड़ौली, आदित्य सुरजकौर, बलजीत, हरिश कुमार, मिनाक्षी कादमा, कविता मेहड़ा, संजू बीडीसी, प्रीति, कमल, सरीता, संदीप पालड़ी, विद्या देवी, गज्जे नंबरदार, अमित दूधवा, सरपंच अशोक, बंटी झोझू, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष रामबीर बलाली, सरपंच राज सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : नशा मुक्त समाज बनाने में शिक्षक करें सहयोग: विशाल