Charkhi Dadri News : झोझू कलां महिला महाविद्यालय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

0
80
Jhojhu Kalan Women's College two-day sports competition begins
मटका दौड़ में भाग लेती छात्राएं।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलां में 10वीं दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज आरम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. दीप्ति धर्माणी कुलपति चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी रही तथा विशिष्ट अतिथि प्रो0 सुरेश कुमार मलिक, निदेशक खेल विभाग व डीन छात्र कल्याण विभाग चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा खेल ध्वजारोहण के साथ की गई। महाविद्यालय की अलग-अलग 7 टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। प्रथम दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें 1500 मीटर रेस में अंजली, मुस्कान, सुशीला ने 100 मीटर रेस में अंतिम, वर्शिका, मधु ने, 800 मीटर रेस मुसकान, वर्शिका, अंजली ने, मटका रेस में तन्नु, वर्षा, हसीना ने, डिस्कस थ्रो में ज्योती, सरिता, बबीता ने, जेवलीन थ्रो में सुशीला, अंजू व संजू ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खेलों से हमारा मन तथा शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेल हमें अनुशासन तथा कत्र्तव्यनिष्ठ रहना सिखाते हैं। खेलों से हमारा मन तथा शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। हमें अपने जीवन में आगे बढऩे के लिए खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल सदैव हमें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हैं। प्रत्येक विद्याथी को खेलों में केवल जीत की दृष्टि से नहीं बल्कि प्रेरित भावना से हिस्सा लेना चाहिए। प्राचार्या डा. मन्जू सागवान ने छात्राओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

मंच संचालन श्रीमती पूनम ने तथा कामेन्टेटर की भूमिका डा. सुशीला व काजल ने निभाई। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विजेता छात्राओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया। श्री दिनेश कुमार ने रिकार्ड कीपर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधान धर्मवीर सिंह, श्री मांगेराम, राज सिंह, हरिकिशन, अत्तर सिंह, महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं डा. मुन्नी चौधरी, डा. शर्मिला कुमारी, डा. सुमित्रा, रीतु, सोनू, प्रियंका व अन्य स्टॉफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।

Charkhi Dadri News : पैरा लीगल वालंटियर के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित