Charkhi Dadri News : जांगडा समाज ने प्रदेश स्तर पर होनहार रहे बच्चों को किया सम्मनित

0
196
Jangda community felicitates promising children at state level
जांगडा समाज द्वारा सम्मानित किए गए होनहार बच्चे।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जांगडा समाज द्वारा हर साल कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदेश स्तर पर होनहारों को सम्मानित किया जाता है। इसी कडी में इस वर्ष भी करीबन 200 से अधिक उन बच्चों को जिन्होंने कि गत शैक्षणिक सत्र में कक्षा दसवीं तथा बारहवीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है उन्हें राज्य स्तरीय सम्मान समारेाह के दौरान सम्मानित किया गया। इसी कडी में हमारे जिले के भी जांगडा समाज के करीबन 52 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। इस प्रतिनिधि मंडल द्वारा अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण सभा जिला चरखी दादरी  सभा प्रधान सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह जांगडा की अगुवाई में इस प्रदेश स्तरीय सम्मान समारेाह में शिरकत की थी।

प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगडा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को आयेाजित किया गया

उन्होंने बताया कि बीते दिवस रेवाडी के धारूहेडा में इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जांगडा द्वारा की गई। प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगडा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को आयेाजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सतीश शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र  जांगडा, हनुमान प्रसाद जांगडा आदि ने शिरकत की थी।

आयोजन के दौरान मंच दादरी के 52 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

आयोजन के दौरान मंच दादरी के 52 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ दादरी जिले की एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडलिस्ट रजनीता जांगडा सहित नीट परीक्षा में सफलता पाने वाले दो होनहार बेटियों को भी सम्मानित किया गया। सभी को शाल ओढाकर इनका स्वागत फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। प्रत्येक बच्चें को 2100 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।  इसके साथ ही जिला दादरी की कार्यप्रणाली को सराहा गया कि किस प्रकार यहा समाज के बच्चे लगातार विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। मंच के माध्यम से होनहारों सहित पूरी दादरी जिला कार्यकारिणी को भी स्मृति चिहन भेंट किया गया।

प्रधान सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह जांगडा ने बताया कि समस्त जिले कार्यकारिणी व ब्लाक प्रधानों के माध्यम से उनके सहयोग से पूरे जिले के इन होनहारों को रेवाडी के इस सममान समारोह में सम्मानित करवाया गया है। पूरे जिले की सभी ब्लाकों की एकजुटता वाकई में इस विषय में सराहनीय रही है।इस दौरान जिला महासचिव दयाराम सुबेदार, पूर्व जिला प्रधान रविंद्र, दादरी ब्लाक प्रधान रणधीर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप, सुरेश कुमार, बलवान सिंह बाढडा,  सतप्रकाश, संजय, रामनिवास शीशवाला, सतबीर बलकरा, रणधीर द्वारका आदि ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की।