Charkhi Dadri News : जय दादा दोहला माइनिंग ने 200 फलदार पौधे स्कूल में दान दिए

0
143
Jai Dada Dohala Mining donated 200 fruit plants to the school
पिचौपा कलां स्कूल में पौधरोपण करते शिक्षक।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिचौपा कलां में जय दादा दोहला माइनिंग कम्पनी के संचालक अनूप ने 200 फलदार पौधे दान करते हुए पौधा रोपण आभियान चलाया। स्कूल प्राचार्य जोगेंद्र गुलिया ने  बताया कि उन्होंने आम, चीर, नींबू, जामून के जैसे फलदार पौधे स्कूल प्रांगण में लगाने के साथ साथ विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए। यह माईनिंग कंपनी प्रत्येक वर्ष पौधा रोपण अभियान तो चलती ही है इसके साथ-साथ है स्कूल की अन्य गतिविधियों में भी समय-समय पर सहयोग करती है।

प्रवक्ता सुरेन्द्र डांगी, प्रवक्ता पवन सांगवान, देवेन्द्र आदि ने पौधा रोपण विद्यार्थियों का सहयोग किया और विद्यार्थियों को पौधा रोपण और संरक्षण के उपाए भी बताए । प्राचार्य जोगेन्द्र गुलिया ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों का महत्व समझाते हुए पौधा रोपण पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी घरेलू और सामाजिक उत्सव पर अन्य भेंट देने की बजाए पौधा भेंट करना चाहिए। आज वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण खतरे में पड़ गया है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधों के महत्व को समझना होगा ।