Charkhi Dadri News : लोकतंत्र के सबसे बडे पर्व पर मतदान को लेकर युवाओं का सजग होना आवश्यक: श्रीभगवान

0
3
It is necessary for the youth to be alert about voting on the biggest festival of democracy: Shri Bhagwan
विधार्थियों वोट का महत्व समझाते मास्टर श्रीभगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। किसी भी शिक्षण संस्थान का उद्देश्य होना चाहिए कि युवाओं को शिक्षित करने के साथ साथ उन्हें लगातार सामाजिक विषयों के प्रति भी जागरूक किया जाए। विशेष तौर पर लोकतंत्र के सबसे बडे पर्व मतदान को लेकर युवाओं का सजग होना आवश्यक है। उन्हें पता होना चाहिए कि उनका एक एक वोट कितना बहुमूल्य है। इसी लक्ष्य को लेकर स्थानीय आर्यन कोचिंग सेंटर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संचालक मास्टर श्रीभगवान ने की।

आयोजन के दौरान इन दिनों अतिरिक्त जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार क्षेत्र में मतदान के प्रतिशत को अधिक से अधिक बढाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान का संचालन करने वाली स्वीप टीम सदस्य ने शिरकत की। टीम की और से अनिल फौगाट द्वारा शिरकत की गई। सेंटर संचालक व स्टाफ ने उनका स्वागत किया।

प्रत्येक मतदाता को मतदान में जरूर भाग लेना चाहिए

मास्टर श्रीभगवान ने कहा कि मतदान से ही हम अपने इलाके के लिए अच्छा प्रतिनिधि चुनते हैं। मतदान से ही राज्य में सरकार का गठन होता है। हमारे देश में अपना प्रतिनिधि और अपनी मनचाही सरकार चुनने का यही एक तरीका है। यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान में जरूर भाग लेना चाहिए।मतदान करने से बिलकुल गुरेज नहीं करना चाहिए। कई लोग यह सोचकर मतदान करने ही नहीं जाते कि हमें चुनाव से क्या लेना है। यह गलत सोच है। अगर हम मतदान करके अपने इलाके का अच्छा प्रतिनिध चुनेंगे तो वह हलके की समस्याओं को दूर करेगा। लोगों के सुख दुख में शामिल होगा। लेकिन मतदान के लिए सही प्रत्याशी को ही वोट करें, जोकि वास्तव में अपने इलाके और लोगों के प्रति गंभीर हो। लालच में किसी गलत प्रत्याशी को मतदान न करें।

लोकसभा के चुनाव हों या फिर विधानसभा, यह पांच साल के बाद आते हैं इसलिए चुनावों में वोट डालना बहुत जरूरी होता है। लोकतंत्र में वोट डालना वोटरों का कर्तव्य और जिम्मेदारी बनती है। इस महत्ता को ध्यान में रखते हुए ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।अनिल फौगाट ने बताया कि चुनाव में प्रत्येक मतदाता उस अधिकार का प्रयोग करें जोकि समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए बहुत जरूरी है।

इस देश में वोट की महत्ता बहुत ज्यादा है

जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। इसलिए इस देश में वोट की महत्ता बहुत ज्यादा है। इसलिए हरेक मतदाता का यह फर्ज बनता है कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में हर हाल में भाग ले। लेकिन पूरी तरह से जागरूक होकर अच्छे प्रत्याशी को ही मतदान करें, जोकि पांच साल तक अपने हलके के विकास के अलावा लोगों की सेवा कर सके। ऐसे प्रत्याशी को कतई वोट न करें, जिसके लिए बाद में पछताना पड़े। इस अवसर पर जेपी वर्मा, बालकिशन, पवन दहिया, अभिषेक, पूजा, रानी, अनिता आदि थे।

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : राम लीला में धनुष यज्ञ व सीता स्वंयवर का मंचन किया

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : सजग एवं निष्ठापूर्वक अपनी चुनाव ड्यूटी का करें बेहतर निर्वहन,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाना पुलिस का कर्तव्य: पूजा वशिष्ठ

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान