- 12 जनवरी को होने वाला सम्मान समारोह होगा ऐतिहासिक: मामनचंद
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सर्व समाज द्वारा आगामी 12 जनवरी को जनस्वास्थय एवं अभियांत्रिकी विभाग मंत्री रणबीर गंगवा व विधायक घनश्याम सर्राफ का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह को लेकर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मामनचंद प्रजापति के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों द्वारा निमंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी इस कार्यक्रम में सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकें।
इसी कड़ी में मंगलवर को शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं विभिन्न गांवों में निमंत्रण अभियान चलाया। लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए पूर्व चेयरमैन मामनचंद प्रजापति ने कहा कि केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व विधायक घनश्याम सर्राफ जननेता है, जिन्होंने हमेशा गरीब तबके की आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि इन दोनों जननेताओं की स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के चलते रणबीर गंगवा तीसरी बार तथा घनश्याम सर्राफ चौथी बार विधायक बने है। यही नहीं रणबीर गंगवा ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र में पहली बार कमल खिलाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा एवं विधायक घनश्याम सर्राफ द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो के चलते ही उन्हे 12 जनवरी को भिवानी में सम्मानित किया जाएगा। पूर्व चेयरमैन मामनचंद प्रजापति ने दावा किया कि यह सम्मान समारोह ऐतिहासिक होगा, जिसमें प्रदेश भर से लोग जुटेंगे। इस अवसर पर तेजपाल ठेकेदार, रमेश टांक, सुभाष तंवर, महाबीर मोखरा, बीपीएचओ जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति, जब्बू कितलाना, धर्मबीर, डा. मुकेश, पल्लू मास्टर, विक्की प्रजापति, राजकुमार विकास जोगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।