Charkhi Dadri News : जनता पीजी कालेज में विनियोजक जागरूकता विषयाधारित सेमिनार आयोजित

0
190
Investor awareness themed seminar organized in Janta PG College
जनता पीजी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते विधार्थी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय जनता पीजी कालेज में वाणिज्य विभाग व सेबी के संयुक्त तत्वावधान में विनियोजक जागरूकता विषयाधारित सेमिनार का आयोजन कार्यक्रम की मुख्य संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। बतौर मुख्य वक्ता सेबी से स्मार्ट ट्रेनर जफरूद्दीन ने शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को वित्तिय बाजार संबंधी जागरूकता प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट कैसे खोले, निवेश करने के लिए शेयर मार्केट में सूचीबद्ध कंपनियों को कैसे  पहचाने, आनलाईन फ्राड व धोखाधडी से कैसे बचे आदि महत्वपूर्ण विषयों को विद्यार्थियों के साथ सांझा किया व उनसे जागरूक रहने का आहवान किया।

डॉ. प्रीति गुप्ता ने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी निवेश से पहले उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करें। किसी एक स्त्रोत पर निर्भर न रहते हुए विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से अलग अलग विकल्पों का पता करे जिससे उन्हें अधिक से अधिक सटीक जानकारी प्राप्त हो तथा धोखधडी की गुजाईंश कम से कम रहे। प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह द्वारा मुख्य वक्ता को स्मृति चिहन भेंट करते हुए सम्मानि किया गया।

आयोजन के दौरान डॉ. ममता यादव व प्रोफेसर पवन कुमार ने भी अपने विचार रखे। सेमिनार में नेहा, प्रेमज्योति, सोनिका, निशा, शुभम, करीना, सौरव, सागर आदि विद्यार्थियों की सक्रिय भूमिका रही।