Charkhi Dadri News : हिंदोखला धाम कारी रूपा में हुए रोचक कुश्ती दंगल

0
180
Interesting wrestling match held in Hindokhala Dham Kari Rupa
हिंदोखला धाम के कुश्ती दंगल में प्रथम कुश्ती के बराबरी पर रहे पहलवान।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव कारी रूपा मे स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल हिन्दोखला धाम में आयोजित विशाल जागरण, भंडारा व कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। इसमें पहलवानों ने रौमांचक मुकाबले दिखाकर खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया।यह जानकारी देते मेला कमेटी सदस्य विजय खोरड़ा व सरपंच प्रतिनिधि बलजीत फौगाट ने बताया कि हर वर्ष की भांति महंत श्री राकेश गिरि के सानिध्य में इस वर्ष भी वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ के साथ ही मेले की शुरुआत हुई। जिसमें दिन भर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा चलता रहा।

जागरण में प्रमुख कलाकार रामकेश जीवनपुर वाला ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। इस दौरान पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी, सरपंच जीटर घसौला भी उपस्थित रहे। कुश्ती दंगल का आयोजन भी किया गया। दंगल में पहला ईनाम 11000 रु का मुक़ाबला चिराग पहलवान गोधडी व रेशम पहलवान बाघोत के बीच हुआ जो कि बराबर रहा। दंगल में अनेक लोगों ने कुश्तियां में भी सहयोग किया जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच नरेश फौगाट कारी मोद मंदीप फौगाट मंजीत फोरमैन, लखीराम शर्मा कारी रूपा, गुणपाल फौगाट, बलवान फौगाट सदस्य कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी, हनुमान श्योराण, पवन, दिलबाग फौगाट अजीत डॉक्टर सुजीत कारी मोद आदि ने किया