Charkhi Dadri News : इनेलो किसानों, युवाओं के हितों के लिए जल्द ही अधिकार कार्यक्रम आयेाजित करेगी

0
111
INLD will soon organize rights program for the interests of farmers and youth
 इनेलो पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभयसिंह चौटाला से मुलाकात करते इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावा की अगुवाई में सभी पदाधिकारियों ने इनेलो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला व प्रधान महासचिव अभयसिंह चौटाला से मुलाकात की जिस पर उन्होंने संगठन में जल्द ही बड़ा बदलाव करने व किसानों, बेरोजगार युवाओं के हितों के लिए अधिकार कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।

सिरसा में राज्य स्तर की बैठक के दौरान इनेलो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला व प्रधान महासचिव अभयसिंह चौटाला से मुलाकात करते हुए इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावा ने बताया कि दक्षिणी हरियाणा में सरसों की बिजाई का सीजन लगभग पूरा हो गया है लेकिन डीएपी के अभाव में अधिकतर हिस्सा खाली रह गया है जो अन्नदाता के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। चुनाव में भाजपा ने धनबल व सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है जो लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं है। कांग्रेस व भाजपा की ओच्छी राजनीति के बावजूद प्रदेश की जनता ने इनेलो बसपा प्रत्याशियों को रिकार्ड संख्या में मतदान किया है जिसके लिए संगठन उनका सदैव आभारी रहेगा और जनहितों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सारी संवेधानिक संस्थाओं की कार्यशैली संदेह के घेरे में आ गई है। बाढड़ा सहित समस्त दक्षिणी हरियाणा में कांग्रेस के प्रति गहरा रोष है और खिलाडिय़ों, किसानों की जन्मस्थली बाढड़ा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार के बाद अब अचानक ही ईवीएम ने अप्रत्याशित फैसला दिया है जिससे मतदाताओं में असमंजस के हालात पैदा हो गए हैं। प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को पत्र भेजकर चुनाव में प्रयोग की गई ईवीएम की जांच करवा कर आश्चर्य चकित परिणाम से संशय दूर करने की मांग की।

उन्होंने खराबे की भेंट चढी ग्वार, बाजरा, कपास की प्रभावित फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवा कर पीडि़त किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने प्रदेश सरकार से कृषि बाहुल्य क्षेत्र में बाजरे की खरीद कर तुरंत उठान व भुगतान करने व रबी सीजन की सरसों, गेहूं बिजाई के समय के लिए डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि सारा चुनाव भाजपा व कांग्रेस के मिलीभगत से हुआ है और जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। उनके अलावा हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य महेन्द्र शास्त्री, पूर्व कमांडेट राकेश दिसौदिया, पूर्व सरपंच दलबीर कुब्जा इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : आग की भेंट चढे परिवार की आर्थिक मदद की गुहार लगाई