(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां ने कहा कि किसानों को बिजाई के समय डीएपी व सिंचाई के समय यूरिया खाद उपलब्ध न करवा कर सरकार किसान विरोधी मानसिकता दर्शा रही है। अब कोशल रोजगार योजना में लंबे समय से नियुक्त कर्मियों को रातोंरात हटाने का नोटिस जारी कर सरकार जानबूझ कर प्रदेश के आमजन को तंग करने में जुटी है।
किसानों की एकजुटता से सरकार को अपनी झूठे वायदों की पोल खुलती नजर आ रही है
यह बात उन्होंने क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश के किसान अपने हितों की रक्षा के लिए भुखे प्यासे रहकर आंदोलन करने को मजबूर हैं लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में फसलों पर एमएसपी को कानूनी दर्जा देने व डा. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को बहाल करने की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे किसानों पर बार बार बरती जा रही बर्बता को अब सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की एकजुटता से सरकार को अपनी झूठे वायदों की पोल खुलती नजर आ रही है।
प्रदेश सरकार बार बार नए फैसलें लागू कर किसानों का शोषण कर रही है
देश में पहली बार किसानों को शंातिप्रिय तरीके के धरने तक के आयोजन को बाधित किया जा रहा है। किसान संगठन अब और शांति नहीं बरतेंगे और अपने अधिकारों के लिए पूरा जी जान लगाकर आंदोलन चलाऐंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र के किसान के साथ हर मामले में उपेक्षा बरत रही है। पिछले खरीफ सीजन में सूखा व बेमौसमी बरसात दादरी, भिवानी क्षेत्र की रेतीली भूमि में बोई गई किसानों की कपास, ग्वार व बाजरे की फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया लेकिन जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में बाढड़ा तहसील में नुकसान हीं नहीं दर्शाया जिससे किसानों के साथ अन्याय है। प्रदेश सरकार बार बार नए फैसलें लागू कर किसानों का शोषण कर रही है।
सरकार की मनमानी कार्यशैली से किसानों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा
बिजली विभाग ने पिछले सप्ताह मनमाने ढंग से पैसे जमा करवाने के बावजूद कृषि क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों को लगाने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। विभाग के इस आदेश पत्र से भोलेभाले किसानों पर प्रति सीजन दस से बीज हजार का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इसी तरह नए कनेक्षनधारकों को ड्रिप सिस्टम का बिल मांगकर दर दर भटकने के लिए मजबूर किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार की मनमानी कार्यशैली से किसानों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा के भविष्य को सुरक्षित करने के दावे को लेकर भाजपा दस साल से राग अलाप रही है और अब रातोंरात उनको हटाकर उनके सामने भुखमरी के हालात पैदा कर दिए गए हैं। चाहे किसानों की बात वयोवृद्ध किसान नेता डल्लेवाला पौने दो माह से आमरन अनशन पर हैं और सरकार अलग अलग उत्सव मना रही है। नवंबर माह से शुरु हुई डीएपी व यूरिया की किल्लत आज तक दूर नहीं हो पाई है और बुजर्ग किसानों, महिलाओं को यूरियाा के लिए कड़ी ठंड में भी लंबी लाईनों में खड़ा रहना मजबूरी बन गया है।
Charkhi Dadri News : सोशल मीडिया प्रयोग करते समय रखे सावधानी: प्रो. यशवंती