Charkhi Dadri News : अभय सिंह चौटाला के आगमन के लिए घर घर पहुंची इनेलो बसपा

0
103
INLD BSP reaches house to house for the arrival of Abhay Singh Chautala
इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां की अगुवाई में ग्रामीणों को 11 अगस्त की बाढड़ा रैली को न्यौता देते इनेलो बसपा पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। इनेलो प्रधान महासचिव अभयसिंह चौटाला व बसपा कोआर्डिनेटर आकाश आनंद के आगमन पर 11 अगस्त को कस्बे की अनाजमंडी में आयोजित होने वाले इनेलो बसपा के लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए दोनों दलों के कार्यकर्ता इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां की अगुवाई में गांव के मुख्य चौक व घर घर पहुंच कर प्रचार अभियान में जुटे हैं।

इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां की अगुवाई में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव जेवली, बेरला, पिचौपा, कुब्जानगर, निहालगढ, हंसावास में पहुंच कर आमजन को गठबंधन कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा देश व प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है। युवाओं को एक एक नौकरी के लिए पांच पांच बार आवेदन करने के बाद भी पांच से दस तक इंतजार करना पड़ रहा है वहीं किसान को सुविधा के नाम पर केवल कोरे आश्वासन मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन ही जनता को उनके वाजिब हक मुहैया करवाएगी।

सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए 11 अगस्त को बाढड़ा अनाजमंडी में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर इनेलो प्रधान महासचिव अभयसिंह चौटाला व बसपा कोआर्डिनेटर आकाश आनंद, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा सहित अनेक वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे।

उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की। उनके अलावा पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदौला व नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट दरियाव सिंह, बसपा जिला ओमप्रकाश खोरड़ा, कांता श्योराण, इनेलो प्रदेश महासचिव आंनद श्योराण, कार्यालय प्रभारी रामौतार बाढड़ा, प्रदेश महासचिव ऊधमसिंह आर्य, पूर्व चेयरमैन सुरेश मान, बलवान सिंह जीतपूरा, बसपा हलकाध्यक्ष सुभाष नांधा, इनेलो युवा हल्का अध्यक्ष कालू घसोला, इनेलो किसान सैल जिला अध्यक्ष दलबीर, सतबीर, राजेश, बंशी डांडमा, राजेश बाढड़ा आदि मौजूद रहे।
: