Charkhi Dadri News : इनेलो बसपा पदाधिकारियों ने दर्जन भर गांवों में ग्रामीणों को न्यौता दिया

0
55
INLD BSP officials invited villagers in a dozen villages
इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां की अगुवाई में ग्रामीणों को 11 अगस्त की बाढड़ा रैली को न्यौता देते इनेलो बसपा पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। इनेलो बसपा पदाधिकारियों द्वारा 11 अगस्त को बाढड़ा अनाजमंडी में आयोजित होने वाले लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांवों के ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी का आह्वान किया। इस सम्मेलन में इनेलो प्रधान महासचिव अभयसिंह चौटाला व बसपा कोआर्डिनेटर आकाश आनंद, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा सहित अनेक वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे।

गांवों में पहुंचने पर गठबंधन नेताओं का भव्य स्वागत किया गया

इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां की अगुवाई में इनेलो बसपा पदाधिकारियों ने गांव जीतपूरा, भारीवास, उमरवास, काकड़ौली सरदारा, काकड़ौली हठ्ी, काकड़ौली हुक्मी सहित दर्जन भर गांवों में पहुंच कर लोगों को रैली का न्यौता दिया। गांवों में पहुंचने पर गठबंधन नेताओं का भव्य स्वागत किया गया।

इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां ने कहा कि पिछले दस साल कांग्रेस व मौजूदा दस वर्ष भाजपा ने मनमानी व पूंजीपति व्यवस्था लागू कर जनता को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है। ये दोनों राजनैतिक दल एक दूसरे पर केवल दिखावे की ब्यानबाजी कर रहे हैं जबकी कांग्रेस व भाजपा अंदरखाते समझौता कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। आज प्रदेश में बेरोजगारी तेजी से बढ रही है वहीं किसान को उचित भाव पर खाद बीज मिलना केवल सपना बनकर रह गया है।

पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदौला व नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट दरियाव सिंह ने कहा कि कंप्यूटर आपरेटर, एनआरएचएम कर्मचारी पिछले एक माह से धरनारत हैं जिससे राजस्व विभाग से व सरकारी अस्पतालों में अपने ईलाज के लिए आमजन को दर दर भटकना पड़ रहा है जो सरकार की अफसरशाही व्यवस्था का जीताजागता नमूना है। जनता भाजपा सरकार से पूरी तरह तंग आ चुकी है और सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है।

इनेलो बसपा गठबंधन ही जनता को उनके वाजिब हक मुहैया करवाएगी

चुनाव में अपनी हार देखकर सीएम नायबसिंह सैनी अब जनता के समाने झूठे वायदे कर बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है। उन्होंने कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन ही जनता को उनके वाजिब हक मुहैया करवाएगी। सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए 11 अगस्त को बाढड़ा अनाजमंडी में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर इनेलो प्रधान महासचिव अभयसिंह चौटाला व बसपा कोआर्डिनेटर आकाश आनंद, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा सहित अनेक वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की।

उनके अलावा बसपा जिला ओमप्रकाश खोरड़ा, कांता श्योराण, इनेलो प्रदेश महासचिव आंनद श्योराण, कार्यालय प्रभारी रामौतार बाढड़ा, प्रदेश महासचिव ऊधमसिंह आर्य, पूर्व चेयरमैन सुरेश मान, बलवान सिंह जीतपूरा, बसपा हलकाध्यक्ष सुभाष नांधा, इनेलो युवा हल्का अध्यक्ष कालू घसोला, इनेलो किसान सैल जिला अध्यक्ष दलबीर, सतबीर, राजेश, बंशी डांडमा, राजेश बाढड़ा आदि मौजूद रहे।