Charkhi Dadri News : इनेलो बसपा पदाधिकारियों ने आधा दर्जन गांवों में लोगों को 11 अगस्त का न्यौता दिया

0
106
INLD BSP officials invited people in half a dozen villages on August 11
गांव लाड मे ग्रामीणों को संबोधित करते इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। इनेलो के दिग्गज नेता अभय सिंह चौटाला व बसपा के राष्ट्रीय को आर्डिनेटर आकाश आनंद के आगमन पर 11 अगस्त को बाढड़ा अनाजमंडी मे होने वाले कार्यक्रम को लेकर उत्साह बना हुआ है। इस कार्यक्रम में हल्के के कोने कोने से भारी जनसैलाब उमड़ेगा। यह बात इनेलो जिला अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन विजय पंचगावा ने क्षेत्र के गांव लाड, भांडवा सहित आधा दर्जन गांवों में लोगों को इनेलो बसपा लोकसभा स्तरीय कार्यक्रम का न्यौता देते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा व सहयोगी दलों ने पिछले चुनावों में अनेक हसीन सपने दिखाकर जनता से वोट तो बटोरे लेकिन अब जनता के सुखदुख से कोसों दूर रहकर उनके साथ छलावा किया जा रहा है।

आज तक किसानों के खातों में नहीं आना उनके हितों से खिलवाड़ है

पिछले चार साल से प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला एक बार भी सार्वजनिक जनसभा या खुले दरबार का आयोजन कर जनता की समस्याओं की सुनवाई नहीं की गई है। क्षेत्र के किसानों का प्राकृतिक आपदा से प्रभावित रकबे का पिछले चार सीजन का मुआवजा बकाया है वहीं भावांतर योजना की राशि आज तक किसानों के खातों में नहीं आना उनके हितों से खिलवाड़ है। प्रदेश में सहयोगी के रुप में सत्तासीन सरकार के पास लोकनिर्माण विभाग का विभाग होने के बावजूद चार साल से कस्बे से गुजरने वाले अनेक सडक़मार्ग की मरम्मत तक नहीं करवा पाए हैं। किसानों को बिजली आपूर्ति व खाद बीज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।

इनेलो पार्टी सत्ता में आते ही बुजर्गो की वृद्धावस्था पेंशन में कई गुणा वृद्धि करेगी वहीं किसान को कर्जमुक्त करने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से 11 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी की अपील की। ग्रामीण दौरों में इनेलो प्रदेश महासचिव एडवोकेट दरियाव सिंह गोपी, बसपा ज़िला अध्य्क्ष ,ओमप्रकाश खोरड़ा, पिंकी कोंच, कालू घसौला, सुरेश मान, राहुल बादल,सोनू मोड़ी, कार्यालय प्रभारी रामोतार बाढडा़, राजेश बाढडा़ ओम् प्रकाश खोरड़ा, विरेन्द्र बडराई,शिव कुमार पूर्व उम्मीदवार बसपा, सुभाष नाधा हल्का प्रधान बसपा, कृष्ण झोझू, सुरेन्द्र झोझू, इतयादि मौजूद रहे।