Charkhi Dadri News : इनेलो बसपा का लोकसभा स्तर कार्यकर्ता सममेलन  11 को बाढड़ा मे

0
116
INLD BSP Lok Sabha level workers convention on 11th in Badhra
कस्बे के पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते बसपा के प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुर व इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। आगामी 11 अगस्त कोई बाढडा अनाज मंडी में  इनेलो व बीएसपी का संयुक्त रूप से लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।यह जानकारी इनेलो के जिला अध्यक्ष विजय पंचगांवा व बसपा के प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुर ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर दी ।

इनेलो के जिला अध्यक्ष विजय पंचगांवा ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच आगामी विधान सभा को लेकर गठबंधन हुआ है जिसमें 53 विधान सभा सीटो पर इनेलो और 37 सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी । बाढडा की अनाज मंडी में इनेलो और बीएसपी के कार्यकर्ता सम्मेलन को इनेलो नेता व दोनों पार्टियों के संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला संबोधित करेंगे ।

पत्रकारों के द्वारा पूछे गए प्रश्न  क्या जजपा और इनेलो एक हो सकती हैं इसका जबाब देते हुए इनेलो के जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में सब कुछ संभव है, बाकी यह फैसला वरिष्ठनेताओं को करना है ।

बीएसपी नेता कृष्ण जमालपुर ने बताया कि उनकी पार्टी की मुख्य नेत्री बहन मायावती भी जल्द प्रदेश का दौरा करेंगी और कार्यकर्ताओं में विधानसभा को लेकर जोश भरने का कार्य करेंगी ।

उन्होंने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार ने दलित वर्ग के लिए झूठी घोषनाएँ तो की परन्तु किया कुछ भी नही । इसके विपरीत प्रदेश भाईचारे को खत्म करने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि दलित वर्ग की सच्ची हितैषी हमारी पार्टी ही है जिसने उनके लिए अनेक योजनाएं बनाई थी । हमारे गठबंधन के घोषणा पत्र में भी दलितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को सामिल किया है । इस अवसर इनेलो जिला अध्यक्ष विजय पंचगावा, बीएसपी प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुर,इनेलो प्रदेश महासचिव आंनद श्योराण, बीएसपी जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश,इनेलो युवा हल्का अध्यक्ष कालू घसोला,इनेलो किसान सैल जिला अध्यक्ष दलबीर, सतबीर,राजेश, बंशी डांडमा आदि मौजूद रहे।