(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला में धान कटाई का सीजन जोरों पर चल रहा है इस दौरान कृषि विभाग भी किसानों को पराली में आग न लगाने और जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में कृषि विभाग के अधिकारी विवेक बागला ने कृषि विज्ञान केंद्र में अग्रणी किसानों के एक समूह को ट्रेनिंग के दौरान पराली जलाने से होने वाले नुकसान तथा पराली प्रबंधन हेतु विभिन्न प्रकार की मशीनों के उपयोग तथा सरकार द्वारा दिया जाने वाले अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

यदि कोई किसान पराली में आग लगाता है तो इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा अब दोगुना जुर्माना राशि निर्धारित की गई है

इस दौरान विभिन्न गांव के लगभग 50 अग्रणी किसान मौजूद रहे शिविर के दौरान जानकारी देते हुए विवेक बागला ने बताया कि सरकार द्वारा परली न जलाने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनों पर 2 लाख रूपए तक का अनुदान दिया जा रहा है तथा किसानों को एक हजार रूपए प्रति एकड़ का अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है। परंतु यदि कोई किसान फिर भी पराली में आग लगाता है तो इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा अब दोगुना जुर्माना राशि निर्धारित की गई है जिसमें दो एकड़ से कम में आग लगाने पर 5 हजार तथा 5 एकड़ से कम आग लगाने पर 10 हजार जुर्माने का प्रावधान किया गया है और 5 से 10 एकड़ में आग लगाने पर 25 हजार जुर्माना राशि का प्रावधान किया गया है ।

इसके अतिरिक्त किसान के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट भी करवाई जाएगी और आने वाले दो सीजन तक किसान की फसल एमएसपी पर नहीं खरीदी जाएगी। अत: सभी किसानों को इस विषय में अपील की जा रही है कि मौजूदा प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए कोई भी किसान पराली में आग न लगाए तथा सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न स्कीमों का फायदा उठाकर पराली का खेत में ही प्रबंध करें।

यह भी पढ़ें :Charkhi Dadri News : जन समस्याओं के निपटान का सशक्त माध्यम है समाधान शिविर