(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। एसडीएम सुरेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चिन्हित अपराध, एनकोर्ड समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विभागाध्यक्षों को विभाग से संबंधित सभी कार्यों को तत्परता से करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम नवीन कुमार, सीटीएम आशीष सांगवान और डीएसपी धीरज सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में चिन्हित अपराध के अंतर्गत आने वाले आपराधिक मामलों पर भी चर्चा की गई

उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाने के साथ-साथ मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीडि़तों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। बैठक में चिन्हित अपराध के अंतर्गत आने वाले आपराधिक मामलों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। एसडीएम ने दादरी को नशा मुक्त जिला बनाने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में नशे के कारोबार और नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि चिंहित अपराध की दिशा में जिला न्यायवादी कार्यालय की और से गंभीर प्रयास किए जाने चाहिए।

कि जिला में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है

डीएसपी ने बैठक में बताया कि जिला में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि नकों के साथ साथ सडक़ मार्ग पर भी चैकिंग करें और अगर नश का सामान मिलता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए केस बनाएं। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस चिंहित अपराधों के मामले में भी संजीदा है और अपराधियों को कडी से कडी सजा दिलवाने के लिए कार्य करती है।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों का समाधान तत्परता से करें अधिकारी: एसडीएम नवीन कुमार