Charkhi Dadri News : कारी दास स्कूल में विश्व शौचालय दिवस पर कार्यक्रम

0
145
Program on World Toilet Day at Kari Das School
कारी स्कूल में विश्व शोचालय दिवस पर कार्यक्रम में बच्चों को जानकारी देते मा. प्रीतम कारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढड़ा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय कारी दास में मुख्य अध्यापक नसीब सिंह की अध्यक्षता में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूथ एंड इको क्लब के जिला कोआर्डिनेटर मास्टर प्रीतम कारी ने छात्र-छात्राओं को विश्व शौचालय दिवस पर घरों तथा विद्यालयों में प्रयोग किए जाने वाले शौचालय की निरंतर साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि हम इन शौचालयों के प्रयोग से बढ़ रहे प्रदूषण को रोक सकते हैं। शौचालय का प्रयोग कर हमें साबुन से हैंडवॉश करने चाहिए जिससे अनेकों बीमारियां फैलने से रोकी जा सकती हैं । प्रीतमकारी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने एक सर्वे में पाया कि दुनियां की ढाई अरब जनसंख्या खुले में सोच कर रही है जब सभी देशों ने गहनता से इस विषय पर विचार किया गया तो फैसला लिया गया कि जागरूकता अभियान चला कर आम जनता को जागरूक किया जाए। इसलिए पहली बार 19 नवंबर 2001 को विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। इस वर्ष की थीम शौचालय शांति के लिए एक स्थान है । इस अवसर पर मास्टर सुंदर सिंह, रविंद्र कुमार, नरेश कुमार रोशनी, यश, दीपक, सचिन समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : नौनिहालों की सजगता से देखभाल जरुरी: डा. प्रीतम