Charkhi Dadri News : वित्त विभाग द्वारा जानबूझ कर शिक्षकों का बजट रोकने की जानकारी, तुरंत समाधान करने का दिया निर्देश

0
224
Information about Finance Department deliberately withholding teachers' budget, instructions given to resolve it immediately
वित्त मंत्री जेपी दलाल को मांगपत्र सौंपते प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह रुदड़ौल

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला चरखी दादरी द्वारा आज राजधानी पहुंच कर प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल से मुलाकात कर उनको लंबित एलटीसी का बजट जारी करने व अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। वित्त मंत्री ने वित्त विभाग को दादरी जिले के शिक्षकों का तत्परता से एलटीसी राशि शिक्षकों के खातों में भेजने का दिशानिर्देश देते हुए उनकी अन्य मांगों का भी समाधान करवाने का भरोसा दिया।

वित्त मंत्री जेपी दलाल को मांगपत्र देने पहुंचे आंदोलनकारी शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष मास्टर शमशेर सिंह रुदड़ोल ने बताया कि वर्ष 2019 से 2023 तक के कार्यकाल के एलटीसी का अप्रैल माह में ही बजट आवंटित किया गया था जिस पर सभी स्कूल मुखियाओं ने खजाना कार्यालयों में अपने बिल भेजे लेकिन वह रोक दिए गए और बाद में लोकसभा चुनाव के बाद दोबारा भेजे तो वित्त विभाग ने उनपर फिर रोक लगा दी जो अक्टूबर 2024 तक प्रभावी रहेगी। इससे जिले के शिक्षकों को अनेक परेशोनी झेलनी पड़ रही है।

शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा विभाग राज्य निदेशालय अपने मनमानी नीतियों से शिक्षा सिस्टम को कमजोर कर निजी संस्थाओ को मजबूत करने में लगी है। छात्र संख्या के नाम पर सरकारी स्कूलों को तालाबंदी कर गरीब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। वह बार बार शिक्षा विभाग से शिक्षा विरोधी फैसला वापस लेने की अपील कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ 11 वे 13 जुलाई को खंड शिक्षा अधिकारी व 21 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से पहले भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर चुके हैं लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि विभाग जल्द ही सभी अध्यापकों की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करें,पुरानी पेंशन बहाल की जाए, सरप्लस अध्यापकों के नाम पर 337 विद्यालयों को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है, इस प्रक्रिया को लेकर संगठन व अध्यापकों में भारी रोष है और इसे किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया की जेबीटी से टीजीटी पद पर सभी विषय की पदोन्नतियां यथाशीघ्र की जाएं, छात्र शिक्षक अनुपात 25 व 1 का किया जाए, एसीपी के मामले में 50 प्रतिशत की शर्त हटाई जाए, दाखिला प्रक्रिया सरल बनाई जाए, स्वतंत्र विद्यालयों में एक कक्षा के लिए एक अध्यापक को नियुक्त किया जाए,कर्मचारियों पर आश्रित उनके माता-पिता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की आय 180000 किया जाए, स्थानांतरण नीति में आपसी सहमति भी लागू किया जाए, कर्मचारी के निकट संबंधी की मृत्यु पर 12 दिनों का विशेष अवकाश दिया जाए।

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने वित्त विभाग मुख्यालय को दादरी जिले के शिक्षकों का तत्परता से एलटीसी राशि शिक्षकों के खातों में भेजने का दिशानिर्देश देते हुए उनकी अन्य मांगों का भी सीएम से वार्ता कर समाधान करवाने का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव स्नेहा देवी, जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, खंड अध्यक्ष सुरेंद्र बुरा, अश्वनी, अनिल, कुलदीप दारा सिंह, नरेंद्र सिंह, सुधीर, कविता, मीना, योगेश, राजबाला, राजवीर रांगी, नवीन कुमार, अमित कुमार, कृष्ण कुमार, महेंद्र, नानक चंद, अशोक, राजेश, सुंदरपाल, वर्षा, मंजू, प्रदीप सहित सैकड़ो की संख्या में अध्यापक मौजूद थे।