Charkhi Dadri News : हवन यज्ञ के साथ महिला महाविद्यालय झोझू कलां में नए सत्र का शुभारम्भ

0
138
Inauguration of the new session in Women's College Jhojhu Kalan with Havan Yagya.
हवन यज्ञ के साथ नए सत्र का शुभारम्भ करते सटाफ व कमेटी सदस्य।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलां में नए सत्र का शुभारम्भ महाविद्यालय परिसर में हवन करके किया गया। इस अवसर पर गांव चन्देनी के साधाना धाम से आए आचार्य ने हवन के कार्यक्रम को पूर्ण करने में अपना सहयोग दिया।

महाविद्यालय के प्रधान श्री धर्मवीर सिंह व प्राचार्य डा. मन्जू सांगवान ने महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली छात्राओं व नव-नियुक्त प्राध्यापिकाओं का स्वागत किया। सभी छात्राओं, स्टॉफ व कार्यकारीणी के सदस्यों ने हवन के दौरान आहूतियां देकर नए सत्र में महाविद्यालय व शिक्षा के प्रति अपना समर्पण भाव जताया व महाविद्यालय के प्रति एकनिष्ठ होने की शपथ ली। इस अवसर पर राज सिंह उप-प्रधान, मांगे राम-कोषाध्यक्ष, हरिकिशन, एडवोकेट, सुरेन्द्रपाल सिंह, समस्त स्टॉफ व छात्राएं उपस्थित रही।