• नैशनल गेम्स के महिला, पुरुष कबड्डी मुकाबलों में दादरी के खिलाड़ी छाए

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम रोशनाबाद में 29 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक आयोजित 38वीं नेशनल गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की पुरुष एवं महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का मान बढ़ाया। नैशनल मुकाबलों में चरखी दादरी के खिलाडिय़ों का दबदबा नजर आया।
38वीं नेशनल गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम ने सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले के बाद कांस्य पदक जीता, जबकि महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल में हिमाचल प्रदेश को कड़ी टक्कर देकर सिल्वर मैडल हासिल किया।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर एमच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष एवं पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, चेयरमैन कुलदीप दलाल, सचिव नसीब जांघू एवं संघ के सभी पदाधिकारियों ने खिलाडिय़ों और कोचों को बधाई दी। चेयरमैन कुलदीप दलाल ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे खिलाडिय़ों की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षकों का अथक परिश्रम है। पुरुष टीम के कोच जगदीप नरवाल, सहायक कोच नसीब, मैनेजर प्रवीन तथा महिला टीम की कोच पूर्व डीएसओ शर्मिला, सहायक कोच रविन्द्र कौर, मैनेजर उषा सहरावत ने खिलाडिय़ों को बेहतरीन प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया जिससे यह सफलता संभव हो सकी।

उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी हरियाणा की टीमें और अधिक सफलताएं अर्जित करेंगी

कार्यक्रम में अध्यक्ष व विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने हमेशा अपनी मेहनत और जुझारूपन से राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी हरियाणा की टीमें और अधिक सफलताएं अर्जित करेंगी।

उन्होंने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कोच बलवान दहिया, बलबीर पहल, बलवान सिंह द्रोणाचार्य अवार्डी, अनूप कुमार अर्जुन अवार्डी, सुरजीत नरवाल भीम अवार्डी, संदीप नरवाल अर्जुन अवार्डी, अनिल राठी, कुलदीप चहल सुखपाल, वेदराम शर्मा, विनोद कोच, राजेश फोगाट, बबलू खेड़ी सनवाल, सुरेंद्र चहल, विरेन्द्र फोगाट, कृष्ण धनासरी, नवीन श्योराण हंसावास, सन्नी कोलहड़, अजीत फोगाट, बबली मोड़ी, भूमित आदमपुर, लोकेश सैनी, दीपक सैनी, मंजीत पहलवान, जितेंद्र, कोच कृष्ण बुजन और एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी ने विजेता टीम को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी व खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Charkhi Dadri News : बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार हेतु बीईओ बाढड़़ा ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण