Charkhi Dadri News : ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दही हांडी फोडक़र मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

0
272
In rural and urban areas, small children celebrated Shri Krishna Janmashtami by breaking Dahi Handi.
कृष्दही हांडी फोड़ता बाल गोपाल।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव लोहरवाडा स्थित बी एम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर निदेशक मंजीत फौगाट द्वारा किया गया। आयोजन के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे नटखट बाल गोपाल के रूप में नजर आए। किसी ने कृष्ण तो किसी ने राधा व किसी ने बाल गोपाल सखा की वेशभूषा धारण की। इसके अलावा वासुदेव, देवकी, बलराम, ग्वाल बाल, गोपियों की साज सज्जा में आए बच्चों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्राचार्य संजीत फौगाट ने बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की महिमा को विस्तार से बताया कि किस तरह इस दिन भगवान ने धरती को पापियों से छुटकारा दिलाने के लिए अवरण धारण किया था। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बल व बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की। आयेाजन का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया। समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

कृष्ण व राधा बने नन्हें बच्चेें

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई

स्थानीय शिक्षण संस्थान पी. एच. स्कूल मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य संगीता राणा व प्राचार्या डॉ अंजू शर्मा के कर कमलों द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष , लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना करके किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा ,कृष्ण ,सुदामा ,कंस आदि की वेशभूषा में भजन, नृत्य, फैंसी ड्रेस आदि के द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी। नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा कारागार में श्री कृष्ण का जन्म उत्सव, दुलार, ब्रह्मांड दर्शन, माखन चोर , गोवर्धन , कंस वध, गीता उपदेश, मित्र मिलन आदि झांकियाँ प्रस्तुत की गई। प्राचार्या डॉ अंजू शर्मा ने विद्यार्थियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है, से अवगत करवाया।प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया और सभी बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण व विद्यार्थी मौजूद थे।

यदुवंशी मंदौला में दही हांडी फोडक़र मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में यदुवंशी शिक्षा निकेतन मंदौला में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया द्य कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य नरेंद्र व डीन श्री नौरंग लाल ने मां सरस्वती और श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर और कृष्ण भगवान की वेशभूषा में आए नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर किया। कृष्ण और बाल गोपालो की नटखट बाल लीलाओं को दिखाते हुए हर्षोल्लास के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा दही हांडी फोड़ी गई द्य इस अवसर पर कृष्ण-राधा, मैया यशोदा और बाल गोपाल की वेश-भूषा में झांकियां प्रस्तुत की।

‘मैया यशोदा ‘और ‘छोटी-छोटी गईया छोटे-छोटे ग्वाल छोटे बच्चों द्वारा किए गए नृत्य ने सबका मन मोह लिया द्य इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा दूसरी और तीसरी के लिए मुरली सजाओ, चौथी और पांचवीं के लिए मटकी सजाओ और कक्षा छठी से आठवीं तक पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें बच्चों ने सुंदर-सुंदर मटकी और मुरली सजाई और कृष्ण बाल लीलाओ को दर्शाते हुए पोस्टर बनाए गए द्य प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों में क्रमश: रचित, हर्षिता,कनिष्का,मुकुल, जय शर्मा, प्राची, ईशान, जशन, माही इशिका और हर्षित रहे, द्वितीय स्थान पर कनिका, जिगिशा, परी, पुनीता, तनिष्क मान, पल्लवी, प्रनीता, अनुष्का, मनदीप, पारुलऔर रितिका रहे द्य तृतीय स्थान पर सात्विक , वेनिका, सिम्मी, तृषा, हन्नी, देव,वासु, रुद्र, अंजलि और जतिन ने बाजी मारी।

मारेवाला स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पोस्अर प्रतियोगिता करवाईर्

गांव मोरवाला स्थित ग्रामीण स्थली सीनियर सैकेण्डरी स्कूल परिसर में प्रबंधक नवीन धवन की अध्यक्षता में जन्माष्टमी अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विशेष कर बच्चों द्वारा पोस्टर, चार्ट आदि के माध्यम से सभी को पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की। बच्चों ने सुंदर सुंदर कलाकृतियों के माध्यम से कान्हा के प्रति अपने प्रेम को दर्शाया, खास कर के यशिका व स्वास्तिका द्वारा बनाए गए श्री कृष्ण के बाल रूप का स्केच सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
इस दौरान पवन धवन, रूबी देवी, बलजीत सिंह, धर्मेंद्र चौहान, संगीता, शर्मिला, पूजा सुनील देवी पूनम, सोनिया, शंशाक, कोमल सुमित्रा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

फास्टर किडस प्ले स्कूल में मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

स्थानीय फास्टर किडस प्ले स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का कान्हा को झूला झूलाते हुए व दीप प्रज्ज्वलित करते हुए विद्यालय प्रधान राजबाला ने किया। नन्हे मुन्नों द्वारा राधा कृष्ण, बलराम, गोपाल सखा आदि की वेशभूषा धारण कर माहौल को श्रीकृष्ण की भक्ति से रंग दिया। नन्हें मुन्नों द्वारा गीत, संगीत, नृत्य के जरिए सांस्कृति प्रस्तुतियां दी व अपनी भावनाओं का इजहार किया गया। इस दौरान दही हांडी फोडने का कार्यक्रम सबके लिए आकषर्ण का केंद्र रहा। राजबाला ने सभी को त्यौहार शुभकामनाएं देते हुए हमेशा ऐसे अवसर पर जरूरतमंदों की यथा संभव सहायता का आहवान किया गया। समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।