Charkhi Dadri News : लाड के खेल स्पर्धा में मेजबान टीम बनी विजेता चांदवास बनी उप-विजेता

0
95
In Lad's sports competition, the host team became the winner and Chandwas became the runner-up.
विजेता खिलाडिय़ों के साथ लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव लाड के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बाबा जोडऩाथ ग्रामीण वालीबाल व कबड्डी स्पर्धा में मेजबान टीमों ने बाजी मारी। विजेता खिलाडिय़ों को लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल ने विजेता ट्राफी व पारितोषिक राशी से सम्मानित किया।

गांव लाड के खेल मैदान में संचालित तीन दिवसीय ग्रामीण खेलकूद स्पर्धा में अनेक रौमांचक मुकाबले देखने को मिले। फाईनल मुकाबलों में वालीबाल में जोडऩाथ मिल्क सेंटर की टीम प्रथम, चांदवास की टीम द्वितीय, कबड्डी के मुकाबले में रोहित लाड की टीम विजेता व महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की टीम उपविजेता रही। रस्साकसी में रामबीर लाड की टीम व राजेश मान की टीम दूसरे स्थान, मटका दौड़ में सुमन प्रथम रही।

हमारे ग्रामीण आंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है

पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी डालावास की अध्यक्षता में आयोजित समापन कार्यक्रम में विजेता खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल ने उन्होंने कहा कि सरकार भी खेल की तरफ ध्यान दे रही है और समाज के लोगो को भी आगे आकर अच्छे खिलाड़ी की मदद करनी चाहिए। क्योंकि हमारे ग्रामीण आंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कई अच्छे खिलाड़ी बिना मार्ग दर्शक के आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

आज खेल में भी बहुत प्रतिस्पर्धा है। इसलिए बिना सुविधा और अच्छे मार्गदर्शक के आगे बढऩा असंभव तो नही, परंतु मुश्किल है। उन्होंने सरकार से भी मांग की है की उनके क्षेत्र ने गीता, बबीता जैसी महान अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों दी हैं। अगर सरकार हमारे क्षेत्र में एक अच्छी खेल यूनिवर्सिटी और अच्छे कोचों की व्यवस्था कर दे तो यहां से अनेक खिलाड़ी निकल कर देश का गौरव बढ़ाने का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र ने बालीबाल में अनेक होनहार खिलाडिय़ों को दिया है। आज खेल की वजह से इस क्षेत्र के अनेक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।

खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए

खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए, क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अच्छे खिलाड़ी को उसकी खेल में जरूरत के हिसाब से वो हर संभव मदद करते रहेंगे।उन्होंने सभी विजेताओं को विजेता ट्राफी व 41 हजार व उपविजेता को 31 हजार व कबड्डी टीम को 21 हजार की पारितोषिक राशी से सम्मानित किया। उनके अलावा सरपंच प्रधुम्र शर्मा, रतन सिंह, राजेन्द्र पीटाआई, सोमबीर सिंह, विक्की, सूबेदार रतन सिंह, राजेश, डा. रविंद्र, संदीप, रामबीर, ओमप्रकाश, सोमबीर सिंह राजू इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बिलावल में दौड़ स्पर्धा आयोजित