(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। डीएचबीवीएनएल के कंन्स्ट्रक्षन विभाग के अधिक्षक अभियंता अनुपम कटियार ने चरखी दादरी जिले में निर्माणाधीन सात बिजली घरों का औचक निरीक्षण कर कामकाज का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई जगह आपूर्ति लाईनों के विस्तार में परेशानी व अन्य समस्याओं पर स्थानीय अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई तथा निर्धारित समयावधि में काम को पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने दावा किया कि आगामी मई के तीसरे सप्ताह में झोझूकलां, बाढड़ा, अटेला बिजली घर संचालित हो जाऐंगे।
दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा चरखी दादरी जिले में 30 करोड़ की लागत से बाढड़ा, दादरी के अलावा गांव अटेला, मानकावास, झोझूकलां, रानीला, गोठड़ा इत्यादि सात गांवों में 33 केवी बिजली सब स्टेशनों का निर्माण करवाया जा रहा है जिनका पच्चास फिसदी कार्य पूरा हो चुका है। विभाग के हिसार मुख्यालय से अधिक्षक अभियंता अनुपम कटियार, एसडीओ राजबीर सिंह, एसडीओ रामसिंह, गर्ग इलेक्ट्रोनिक्स संचालक नरेश गर्ग के साथ सभी बिजली घरों में चल रहे कामकाज का आकस्मिक निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने टेंडर में स्वीकृत कामकाज, लगाए जा रहे उपकरणों की जांच की वहीं कई जगह काम में देरी बरतने पर संबधित अधिकारियों को नसीहत भी दी तथा जल्दी से जल्दी काम करवाने का दिशा निर्देश दिया। अधिक्षक अभियंता अनुपम कटियार ने गांव रानीला, गोठड़ा, मानकावास में आपूर्ति लाईनों के हटाने में लापरवाही बरतने पर विभाग की कंस्ट्रक्षन शाखा भिवानी के उपमंडल अधिकारी के कामकाज पर असंतोष जताया तथा बकाया काम को तुरंत पूरा कर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया।
उन्होंने झोझूकलां, बाढड़ा, अटेला कलां में निर्माणाधीन बिजली घरों के कार्य की प्रगति पर संतोष प्रकट करते हुए विभाग के अधिकारियों व टेंडर लेने वाली कंपनी को शेष बचे कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर मई माह के तीसरे सप्ताह तक हर सूरत में कार्य पूरा करने का दिशानिर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अन्य निर्माणाधीन प्रोजेक्टों पर अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा जिले के उपभोक्ताओं को बिना परेशानी पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति करने पर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया। इस दौरान भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अगुवाई में किसानों ने उनसे मुलाकात कर कृषि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की मांग की।