(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सैन समाज का हमारे समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। यह बात समाज सेवी महादेव बलाली ने गांव मांढी केहर में सैलून संचालकों को सैलून किट भेंट कर सम्मानित करते हुए कही ।उन्होंने बाढडा खंड के शैलून संचालकों को शैलून किट भेंट कर संबोधित करते हुए कहा कि नाई समाज गांव के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हर शुभ मुहूर्त कार्य पर समाचार फैलाकर सूचना देना के साथ साथ मंगन कार्य भी करवाता है। कुछ जातियाँ अपने घरेलू अनुष्ठानों में नाई को महत्वपूर्ण भूमिका में रखते हुए सभी जिम्मेवारी सौंपती हैं। इसलिए समाज में सशक्तिकरण का होना आवश्यक है।
हमारी टीम का प्रयास है की समाज में कोई भी व्यक्ति और उसका व्यवसाय छोटा या बडा नही होता है,1 क्योंकि देश व समाज के उत्थान में हर कार्य और प्रत्येक व्यक्ति का अपना अपना सहयोग होता है। सभी मिलकर कार्य करेंगे और एक दूसरे का सहयोग करेंगे तभी कोई देश व समाज अग्रणी भूमिका में आ पायेगा। शैलून समाज के प्रधान मांगेराम ने महादेव बलाली का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार का सम्मान पाकर दिल को खुशी मिलती है और कार्य को और थी जि6मेदारी से करने का साहस व प्रेरणा मिलती है । महादेव बलाली हमारे समाज को स6मानित किया है इसके लिए आभार प्रकट करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें और समृद्धि प्रदान करें ताकि के इसी प्रकार समाज की सेवा करते रहें ।ग्रामीणों ने महादेव बलाली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर सुभाष, सरपंच अशोक कुमार, रामरूप, नरेश डांगी, विकाश यादव, राजेंद्र यादव, रणबीर फौजी, राजपाल, नरेश, मामन सिंह, संदेश, राजेश, जयप्रकाश, जगदीश, श्यामलाल आदि मौजूद रहे।