(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स यूनियन कर्मियों ने अपनी पूर्व निर्धारित हड़ताल कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन भी कामकाज बंद कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरल केन्द्रों पर आने वाला आमजन दर दर भटकता नजर आया।
हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स यूनियन संबधित भारतीय मजदूर संघ कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार को शुरु हुई काम छोड़ो हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को जारी रही और सभी आपरेटरों ने सरल केन्द्र, एसडीएम, बीडीपीओ कार्यालयों में कामकाज का बहिष्कार किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिशंभर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह, अमित कुमार, संदीप धनासरी, विकेश दुधवा, जितेंद्र कुमार, अमित, महेंद्र सिंह, अंजू कुमारी इत्यादि आंदोलनकारी कर्मियों ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछले साढे चार साल से संघर्षरत हैं लेकिन सरकार बार बार वायदा कर मुकर जाती है। एक तरफ तो लंबे समय से कार्यरत कर्मियों को नियमित करने का दावा किया जा रहा है वहीं डीआईटीएस में पद सृजित करने का वायदा चार साल से अधर में लटका हुआ है।
इस दौरान सरल केन्द्र से कर्मचारी अनुपस्थित रहने से सूनापन छाया रहा और आमजन का कामकाज पूरी तरह ठप्प रहा और भूमि की रजिस्ट्री, जाति, रिहायशी, आय प्रमाण पत्र के लिए दर दर भटकते नजर आए। शक्ति सिंह, विनोद, छात्रा आशु, सोनिया, ममता, अनिता इत्यादि ने बताया कि वह अपने कामकाज के लिए दो दिन से लगातार दर-दर भटक रहे हैं लेकिन कार्यालय से सभी कर्मचारी नदारद हैं। प्रशासन को हड़ताली कर्मियों की गैरमौजूदगी में विकल्प के तौर पर अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगानी चाहिए ताकि कामकाज बाधित ना हो।
इस बारे में कार्यालय कानूनगो कपूरसिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कंप्यूटर प्रोफेशनल्स यूनियन कर्मी हड़ताल पर जाने के कारण कागजी काम को तुरंत निपटाया गया वहीं कंप्यूटर दस्तावेज में कुछ व्यवस्था बाधित हुई है जिसकी सारी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…