Charkhi Dadri News : दो दिन में समाधान न होने पर मंगलवार को जिला उपायुक्त कार्यालय पर रोष प्रदर्शन करने का फैसला लिया

0
144
If no solution is found in two days, it was decided to protest at the District Deputy Commissioner's office on Tuesday.
काकड़ौली सरदारा में घरों में आ रहा गंदा पानी दिखाते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव काकड़ौली सरदारा के बोरिंग से आ रहे प्रदूषित पानी का प्रयोग करने से ग्रामीणों को अनेक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि वह जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी, कनिष्ट अभियंता को बार बार सारी परेशानी से अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है और आज सभी ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि आगामी दो दिन में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति नहीं की गई तो सैंकड़ों ग्रामीण दादरी पहुंच कर उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे।

गांव काकड़ौली सरदारा में चार भूमिगत बोर व एक बड़ी मेगा प्रोजेक्ट पाईप लाईन द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाती है लेकिन करोड़ों की राशी खर्च करने के बावजूद उनके गांव के पच्चास फिसदी लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। ग्रामीण पूर्व पंच शीशराम शर्मा, महाबीर सिंह, दीपक, अशोक शर्मा, प्रवीण कुमार इत्यादि ने बताया कि गांव के निचले हिस्से में दो बोरिंग द्वारा आपूर्ति की जाती है जिसमें सुबह शाम सबसे अधिक गंदा व खराब पानी आ रहा है।

इसको घरेलू तो दूर कपड़े धोने में भी प्रयोग नहीं किया जा सकता है। पिछले एक माह से लोगों को पेट संबधी बिमारियों से भी जूझना पड़ रहा है लेकिन सरकारीतंत्र बार बार ग्रामीणों की समस्या को दरकिनार कर रहा है।

ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने पिछले सप्ताह ही सरपंच प्रतिनिधि के माध्यम से जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी, कनिष्ट अभियंता को बार बार सारी परेशानी से अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। सरपंच प्रतिनिधि रणबीर सिंह रोहिल्ला ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या से उनको बार बार प्रशासन से अवगत करवाया है लेकिन कोई सुधार नहीं हो पाया है। आज सभी ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि आगामी दो दिन में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति नहीं की गई तो सैंकड़ों ग्रामीण दादरी पहुंच कर उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे।