(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। किसी भी विभाग की गलती के कारण अगर कोई हादसा होता है तो उसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ही जिम्मेदार होंगे। ऐसे में संबंधित विभाग सडक़ों, नालों, नहरों, गलियों और बिजली की तार आदि को तुरंत ठीक करवाएं।
उपायुक्त मनदीप कौर ने समाधान शिविर में आई शिकायतों की सुनवाई के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना विभागों की जिम्मेदारी बनती है। नागरिकों को अच्छी सडके, स्वच्छ पेयजल, बिजली आपूर्ति आदि समय पर और सही हालत में मिलनी चाहिएं। ऐसे में अगर विभाग की कमी एवं गलती के कारण कोई दुघर्टना हो जाती है तो उसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदार होंगे और इसके लिए उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने स्पष्टï किया कि संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सडक़ों, नालों, नहरों, गलियों और बिजली की तार आदि को तुरंत ठीक करवाएं।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी नागरिकों को सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं के साथ जोडऩा चाहती है, उसके लिए जरूरी है कि विभाग आपसी तालमेल रखे और नागरिकों को समयबद्ध तरीके से लाभ पहुंचाएं। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे अपनी शिकायतें इन समाधान शिविरों के माध्यम से निवारण करवाएं। समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं इसलिए समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर और उपमंडल स्तर पर विभागाध्यक्षों के साथ सभी कार्य दिवसों में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाता है। कोई भी नागरिक अपनी वाजिब समस्या का समाधान करवाने के लिए अपना आवेदन अधिकारियों के समक्ष रख सकता है। उप मंडल स्तर पर एसडीएम द्वारा समस्याएं सुनी जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर नागरिकों के लिए राहत प्रदान कर रहे हैं। खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी पारिवारिक आईडी तैयार करवाने या उसमें सुधार करवाने के लिए दौड़ धूप कर रहे थे।