(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। मध्य प्रदेश के नरसिंहपूर में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी चैंपियनशीप में कड़े मुकाबले में हरियाणा की टीम विजेता बनी है। बेहद कड़े मुकाबले में प्रदेश की तरफ से भागीदारी करने वाली टीम में गांव कालुवाला की अनुष्का ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए अंतिम रेड में एक अंक पाकर विजेता ट्राफी हरियाणा की झोली में डालने का काम किया जिस पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है और सभी उनको एक बेहतरीन खिलाड़ी होने की बधाई देते हुए टीम को विजयी दिलवाने के लिए शुभकामनाएं दी।
गांव कालुवाला के ही नीरज चौधरी खेल स्टेडियम की 17 वर्ष आयुवर्ग की खिलाड़ी अनुष्का का हरियाणा प्रदेश की तरफ से भागीदारी करने वाली स्कूली टीम में चयन हुआ है और उसने अन्य खिलाडिय़ों के साथ 16 नवंबर से 20 नवंबर तक मध्य प्रदेश के नरसिंहपूर में आयोजित हुई 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी चैंपियनशीप में हरियाणा की टीम ने पहले पांच राज्यों के साथ मुकाबले में एकतरफा परिणाम लाकर सेमिफाईनल में प्रवेश किया जहां पर राजस्थान के साथ भी टीम ने बीस अंकों के अंतर से विजयी घोषित होकर फाईनल मुकाबले में जगह बनाई।
खिलाड़ी अनुष्का पिछले एक माह से वरिष्ठ कोच संदीप सिंह के मार्गदर्शन में सुबह शाम पसीना बहा रही हैं
बेहद कड़े मुकाबले में हरियाणा की टीम ने तमिलनाडु की टीम को मात्र 1 अंक से मात देकर जीत हासिल की। प्रदेश की तरफ से भागीदारी करने वाली टीम में गांव कालुवाला की अनुष्का ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए अंतिम रेड में एक अंक पाकर विजेता ट्राफी हरियाणा की झोली में डालने का काम किया। खिलाड़ी अनुष्का पिछले एक माह से वरिष्ठ कोच संदीप सिंह के मार्गदर्शन में सुबह शाम पसीना बहा रही हैं।
गांव कालुवाला निवासी किसान जोगेन्द्र सिंह की सभी चारों लड़कियां कबड्डी टीम में शामिल होकर राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्पर्धाओं में इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। गांव कालुवाला निवासी प्रदीप सांगवान व अनिल कुमार ने बताया कि अनुष्का अपनी बड़ी तीन बहनों के खेलों से प्रेरित होकर पिछले तीन साल से कबड्डी से जुड़ी है और राज्य स्तरीय मुकाबलों में अनेक पदक जीत चुकी है। अब राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी चैपियनशीप में उनके कौशल से सभी खिलाडिय़ों में खुशी की लहर है। समाजसेवी नीरज चौधरी ने अनुष्का के विजेता टीम की खिलाड़ी बनने पर बधाई दी है।