Charkhi Dadri News : मैं राजनीति में नहीं जाना चाहती: मनु भाकर

0
162
I don't want to go into politics: Manu Bhaker
ओलंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर को सम्मानित करते हुए महिलाएं।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पेरिस ओलंपिक में 2 कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर का सोमवार को उसके नैनिहाल चरखी दादरी में जोरदार स्वागत किया गया। सम्मान पाकर जहां मनु ने अपने ननिहाल के सम्मान को ताउम्र याद रखने की बात कही वहीं संकेत भी दिए कि वह राजनीति में नहीं आएंगी बल्कि अपने खेल पर ध्यान देते हुए ओलंपिक में गोल्ड पर निशाना लगाना ही अगला टारगेट है। मनु ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हो उसकी सोच पर निर्भर करता है कि वह राजनीति करे या फिर युवाओं को खेलों के प्रति मोटिवेट करे।

यहां बता दें कि मनु भाकर का सोमवार को उसके नैनिहाल चरखी दादरी में विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में पहुंचने पर उनका ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत करते हुए उन्हें मंच तक ले जाया गया। यहां पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतर्राष्ट्रीय रेसलर व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर छिल्लर सहित कई राजनेताओं के अलावा सामाजिक संगठनों द्वारा मनु को सम्मानित किया। समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मनु भाकर ने कहा कि उसे जो सम्मान मिल रहा है, उसी उत्साह के साथ ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए जज्बा भी बढ़ रहा है।

लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मनु भाकर।

कांस्य पदक तक सफर सुहाना रहा

मनु ने युवाओं व उनके अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ खेलों में भी ध्यान दें और देश के लिए मेडल जीतने का टारगेट रखें। उन्होंने कहा कि एक ना एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। मनु बोलीं कि उसका ध्यान सिर्फ देश के लिए गोल्ड जीतने का है, मैं अभी राजनीति नहीं करूंगी। उन्होंने कहा कि कांस्य पदक तक का सफर सुहाना रहा है, अब मेहनत के बूते गोल्ड जीतकर ही सपना पूरा करूंगी।

बॉलीवुड में जाने से भी मनु ने किया था इनकार

दूसरी ओर रविवार को ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर झज्जर में अपने पैतृतक गांव गोरिया पहुंची थीं। वहां उनसे पत्रकारों ने बॉलीवुड में जाने को लेकर सवाल किया। इस पर मनु ने कहा कि अभी उनका बॉलीवुड में जाने का ऐसा कोई प्लान नहीं है, उन्होंने कभी एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा। मनु ने कहा कि अभी उसका पूरा फोकस खेल पर ही है। इसलिए फिलहाल बॉलीवुड में जाने का कोई इरादा नहीं है।

मनु बोलीं विनेश को आगे बढऩा चाहिए  

मनु भाकर ने पत्रकारों द्वारा विनेश फोगाट मामले को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि विनेश की भावना फाइटर की तरह रही है। विनेश फोगाट के साथ जो हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है और टेक्निकल की जानकारी नहीं है। विनेश द्वारा कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला उनका खुद का है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को आगे बढऩा चाहिए और मेडल जीतने के लिए फिर से मैदान में उतरना चाहिए। गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक कुश्ती में अयोग्य होने के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया है।