• पूर्व में की गई गलती इस बार नहीं करेगी बाढड़ा की जनता

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। आने वाली 5 अक्टुबर यह निश्चित करेंगी कि बाढडा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 5 वर्षों के लिए विकास सुनिश्चित हो सके। जो गलतियां पिछले कुछ साल से भावुकता में यहां के नागरिक कर रहे थे अबकि बार उन्होनें इसे पूरी तरह से ठीक करने का मन बना लिया है। पिछले अनेक सालों में जिस प्रकार बहकावे में आकर बाहरी व्यक्तियों को वोट दिया उसका नतीजा आज बाढडा विधानसभा भुगत रहा है।

उन्होंने कहा कि बाढडा के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य सालों से अधूरे पडे है, अभी तक बाहरियों ने यहां की जनता के वोट तो लिए लेकिन नागरिकों की समस्याओं को हल करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं ली, लेकिन इस बार इस गलती को जनता नहीं दोहराने वाली, वो अच्छी तरह से जान व समझ चुकी है कि यहां का विकास केवल यहां का ऐसा व्यक्ति करवा सकता है जिसके लिए बाढडा विधानसभा केवल विधायक की सीट पाने का जरिया भर नहीं बल्कि उसकी मातृभूमि व कर्मभूमि हो। यह बात बाढडा विधानसभा ने निर्दलीय प्रत्याशी व हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला ने कही। आज उन्होंने विभिन्न गांवों झोझू कलां, झोझू खुर्द, गोकल, रामबास, गणेशकी ढाणी, खुब्बी की ढाणी, दगड़ौली, कादमा, बडराई, गोपालवास आदि में जनंसपर्क किया। इस दौरान सभी जगहों पर उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत करते हुए नागरिकों ने पगडी पहना कर सम्मानित किया। हर जगह पर उमडी भारी भीड ने भरोसा दिलाया कि उन्हें बाढडा से बडी जीत दिलवा कर विधानसभा में भेजा जाएगा।

सोमवीर घसौला ने कहा कि उन्होंने हमेशा जन सेवा को अपने जीवन का पहला लक्ष्य माना है

सोमवीर घसौला ने कहा कि पिछले कई सालों से यहा से ऐसे व्यक्ति भी बने जिनकी सरकार में सहयोगी की भूमिका रही तो ऐसे सत्ता पक्ष से भी यहा ये जनप्रतनिधित्व मिला लेकिन आज इतने सालों के बाद भी बाढडा को उसका वाजिब हक नहीं मिल पाया है। लेकिन इस बार यह स्थिति बिल्कुल बदलने वाली है क्योंकि सभी ने अपना मन बना लिया है कि रूम कूलर के निशान को भारी मतों से विजेता बनाते हुए बाढडा के चहुंमुखी विकास को सुनिश्चित करने में विधानसभा का प्रत्येक परिवार अपना सहयोग करेगा। सोमवीर घसौला ने कहा कि उन्होंने हमेशा जन सेवा को अपने जीवन का पहला लक्ष्य माना है, उनके लिए बाढडा के सभी इलाकों की सेवा करना प्रथम उद्देश्य है, विधायक बनकर वो और अधिक तेजी व सजगता से इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

उन्होंने जनंसपर्क के दौरान उनके पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग करते हुए आगामी 5 अक्टूबर को अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान का आहवान किया।सेमवीर घसौला ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि बाढडा के प्रत्येक गांव में सभी का अपार जनसमर्थन व प्रेम मिल रहा है। 36 बिरादरी के लोग खुद को सोमवीर घसौला मान कर चुनाव के मैदान में डट चुके है। आखिर में जीत के लिए जो जज्बा समाज के प्रत्येक वर्ग के सहयोग से चाहिए, वो केवल चार दिन में न तो कोई पा सका है और न ही पा सकेगा। लंबे समय से समाज सेवा की मुहिम के बाद उनमें चुनाव लडऩे का हौसला जन आशीर्वाद से आया है विरोधियो के लिए इससे पार पाना डेढी खीर साबित होगा। उन्होंने जनंसपर्क के दौरान उनके पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग करते हुए आगामी 5 अक्टूबर को उन्हें वोट देकर विरोधियों का सफाया करने का आह्वान किया।