Charkhi Dadri News : दादरी की हर जनसमस्याओं से हूं वाकिफ, विधायक बनते ही होगा समाधान : सुनील सांगवान

0
182
I am aware of every public problem of Dadri, solution will be there as soon as I become MLA: Sunil Sangwan
डोर टू डोर लोगों से मिलते भाजपा प्रत्याशी सुनिल सांगवान।
  • शहर में डोर टू डोर कर कहा, जनता के बीच अधिकारियों की मौजूदगी में बनेगा विकास का खाका

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने कहा कि दादरी क्षेत्र की हर जनसमस्याओं से पूरी तरह वाकिफ हूं, जनता ने मौका दिया तो विधायक बनते ही समाधान करवाया जाएगा। जब भी मौका मिला, दादरी शहर के विकास को लेकर स्पेशल पैकेज से सीवर-पानी की समस्याओं का निदान करवाया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कमी नहीं रहने दी गई।

जपा के प्रत्याशी सुनील सांगवान ने शनिवार को दादरी शहर के बाजारों में डोर टू डोर कार्यक्रम के दौरान दुकानदारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जहां दुकानदारों को भयमुक्त दादरी बनाने की बात कही वहीं विधायक बनते ही दादरी में जलभराव के अलावा पेयजल का स्थाई समाधान करने का आश्वासन दिया। सुनील ने कहा कि पिता पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने हमेशा दादरी को विकास के मामले में आगे बढ़ाने का प्रयास किया है और उन्हीं से प्रेरणा लेकर विजन के साथ विकास करवाने का संकल्प लिया है। कार्यक्रमों के दौरान अनेक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा दुकानदार एसोसिएशन ने सुनील सांगवान को समर्थन देते हुए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Charkhi Dadri News : सूर्य नमस्कार सम्पूर्ण शरीर के स्वास्थ्य के लिए एक योगिक अभ्यास: स्वामी सच्चिदानंद