(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। चौधरी छोटूराम धाम जसैया के 8 वें स्थापना दिवस व चौधरी छोटूराम की 143 वीं जयंती पर रोहतक के जसैया में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में दादरी जिले से सैंकड़ों पंचायत प्रतिनिधियों ने पहुंच कर किसानों के मसीहा को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारी पिछले एक माह से घर घर निमंत्रण पत्र देकर रिकार्ड भागीदारी करने में जुटे थे।
संगठन पदाधिकारियों ने विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक लोगों को निमंत्रण देकर कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आमंत्रित अभियान चलाया
छोटूराम जयंती कार्यक्रम कमेटी प्रदेशाध्यक्ष गंगाराम श्योराण व प्रदेश ट्रस्टी विद्यानंद हंसावास की अगुवाई में जिले के सभी पदाधिकारियों ने चौधरी छोटूराम की जयंती और छोटूराम धाम के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जसैया धाम पहुंचे। उन्होंने बताया कि संगठन पदाधिकारियों ने विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक लोगों को निमंत्रण देकर कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आमंत्रित अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि चौधरी छोटूराम ने अपनी लगन और अथक प्रयासों से गरीब मजदूर और किसानों के कल्याण हेतु अनेक कदम उठाए, उसी का परिणाम था कि किसानों और मजदूरों को साहूकारो के चंगुल से मुक्ति मिल पाई थी। उन्होंने कहा कि चौधरी छोटूराम जैसे व्यक्तित्व से आज के युवाओं को शिक्षा लेने की जरूरत है चौ. छोटूराम ने किसान, मजदूर, व्यापारी का भला करने के साथ शिक्षा जगत में भी सुधार के लिए संघर्ष किया जिसका परिणाम है कि आज गरीब का बच्चा भी शिक्षा प्राप्त कर रहा है।
चौधरी छोटूराम का मानना था कि किसान मजदूर को अपने हकों की जानकारी होनी चाहिए
पंचायत प्रतिनिधियों की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गंगाराम श्योराण ने कहा कि समाज के सहयोग से जसिया में छोटूराम धाम का निर्माण किया जा रहा है जिसका भविष्य में सुखद परिणाम देखने को मिलेगा। यह धाम आकर्षक और भव्य होने के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम करेगा। उन्होंने बताया कि गरीब बच्चों की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। आई लेट को कोचिंग शुरू भी की जा चुकी है। आने वाले दिनों में आइएएस, एमबीबीएस,आईआईटी, पीएचडी जैसे विषय पर भी कोचिंग शुरू की जाएगी। चौधरी छोटूराम का मानना था कि किसान मजदूर को अपने हकों की जानकारी होनी चाहिए। इसी लक्ष्य को लेकर यहां इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने जसिया पहुंच कर समाज को एकजुट करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर गोपी निवासी उमेद सिंह श्योराण व डॉक्टर डॉक्टर विनय पिलानिया ने 21 -21 हजार का आर्थिक सहयोग किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम शयोराण, दादरी से ट्रस्टी विद्यानंद श्योराण, शिक्षा प्रेरक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मा. विनोद मांढ़ी, कर्मबीर नांधा, दादरी जिला के प्रधान सरपंच अजीत सिरसली, हरिकिशन कारी आदू, रामकिशन, जयपाल सिंह मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : पैक्स प्रबंधक विरेन्द्र सिंह की सेवानिवृति पर कार्यक्रम आयोजित