(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव चांदवास में छोटे बच्चे द्वारा लाईटर जलाने से लगी आग से घर का सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया जिस पर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। पीडि़त को लगभग डेढ लाख रुपये का नुकसान हुआ है जिस पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीडि़त मकान मालिक की आर्थिक मदद की मांग की है।गांव चांदवास निवासी दीपक कुमार के मकान पर शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक ही धुआं उठने लगा और जब तक स्वजन कुछ समझ पाते तब तक आग पूरे घर में फैल गई। मौके पर पहुंचे स्वजनों ने जब आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो वहां पर आग की चपेट में आई बिजली की तारों से करंट छूने लगा जिस पर ग्रामीणों ने पहले पीछे से आपूर्ति बंद करवाई और उसके बाद एक घंटे से अधिक समय में बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

महिलाओं ने बाहर आकर पड़ौसियों को बुलाया लेकिन आग पर काबू पाने में सभी असहाय नजर आए

स्वजनों ने बताया कि घर की महिलाएं एक कमरें में बैठी हुई थी और छोटे बच्चे दूसरे कमरे में खेल रहे थे और उसी समय एक ने लाईटर जलाकर कपड़ों के पास ले गया जहां से आग पकड़ ली और जब तक अन्य को पता चलता तब तक पूरे कमरें में बेड पर लगे कपड़े आग की भेंट चढकर पूरे कमरे में धुआं फैल गया। महिलाओं ने बाहर आकर पड़ौसियों को बुलाया लेकिन आग पर काबू पाने में सभी असहाय नजर आए। पीडि़त दीपक, राजेश श्योराण, अनिल कुमार, आशीष, धूपसिंह, सत्यवान इत्यादि ने बताया कि दीपक अपनी कटिंग सेलून की दुकान चलाकर परिवार की आजीविका चलाता है और इस घटना से घर में रखी रेफ्रिजरेटर, बेड, एलईडी, कुलर सहित अन्य घरेलू सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीडि़त मकान मालिक की आर्थिक मदद की मांग की है।

Charkhi Dadri News : पहलगाम शहीदों के समर्थन में कांग्रेस ने कस्बे में निकाला केंडल मार्च