Charkhi Dadri News : होशियार गोपी निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित्त

0
168
Hoshiyar Gopi elected unopposed as director
पीआरडीबी बैंक में निर्विरोध निर्वाचित्त डायरेक्टर होशियार सिंह का अभिनंदन करते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव गोपी निवासी होशियार सिंह श्योराण को निर्विरोध पीआरडीबी बैंक का डायरेक्टर के पद पर निर्वाचित चुना गया। होशियार सिंह का बैंक पहुंचने पर समस्त स्टाफ व मौजिज ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।प्राथमिक कृषि सहकारी भूमि विकास बैंक में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी केन्द्रिय सहकारी बैंक भिवानी चेयरमैन सुधीर चांदवास ने कहा कि ग्रामीण बैंक जनसेवा का माध्यम होता है।

होशियार सिंह ने लंबे समय तक बैंक में ही अनेक पदों पर सेवाएं दी वहीं अब इसी बैंक में उनकी स्वच्छ कार्यशैली के कारण उनको निर्विरोंध निर्वाचित्त घेाषित कर सबको खुशी हो रही है। उनके अलावा श्योराण 25 खाप प्रधान बिजेंद्र बेरला, शाखा प्रबंधक शैलेंद्र सिंह गावडिय़ा, राजेंद्र सिंह जांगड़ा, भूपेंद्र सिंह सांगवान, एम मनोज कुमार, हरिसिंह, जगबीर सिंह, पूर्व प्रबंधक मंजीत सिंह डालावास, दिनेश कुमार, जयप्रकाश बारवास, सुरेश धौलिया, सरपंच कुलबीर गोपी, विजय गोपी, कुलदीप गोपी, संदीप सैन इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : महिला महाविद्यालय बाढड़ा में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरु