(Jind News)जींद। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी विफल कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी। गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेश में जगह-जगह सरेआम गोलियां चल रही हैं। हर जगह गुंडागर्दी चरम पर है। गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन दिन में 23 से अधिक व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा चुकी है। अब तक सिर्फ एक मामले में ही एफआइआर दर्ज की गई है।

पिछले तीन दिनों से लगातार व्यापारियों से मांगी जा रही है फिरौती

गुप्ता ने कहा कि हिसार के आटो मार्केट में पिछले तीन दिनों से लगातार व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है। दो व्यापारियों से पांच करोड़ रुपये और दो व्यापारियों से दो-दो करोड़ रुपये की मांग की गई हैं। इससे पहले महिंद्रा शोरूम के बाहर फायरिंग कर पांच करोड रुपये की फिरौती मांगने की घटना सामने आ चुकी है। पुलिस कोई संज्ञान नहीं ले रही। प्रदेश भर में जंगल राज बना हुआ है। सभी घटनाओं से पूरे प्रदेश के व्यापारियों में दहशत पैदा हो गई है।

पहली घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। व्यापारी आरोप लगा रहे हैं के अपराधियों को पकड़ना तो दूर पुलिस एफआइआर दर्ज करने में भी कोताही बरत रही है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों में 23 से अधिक व्यापारियों से फिरौती मांगी जा चुकी है, लेकिन एक ही एफआइआर दर्ज की है। इससे पहले गोहाना, सांपला, झज्जर, बहादुरगढ़ और कैथल में गोली चलाने की घटना सामने आई हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर इसके विरोध में आंदोलन करेगी। सरकार ने पुलिस को आम आदमी पार्टी के नेताओं को नजरबंद करने में लगा रखा है। इस दौरान जिला प्रधान वजीर सिंह ढांडा, डा. गणेश कौशिक ,वीरेंद्र आर्य उपस्थित रहे।