(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता, हरियाणा सरकार सतपाल सांगवान से उनके निवास स्थान पर पहुंच कर पूरे जिले के विभिन्न ग्रामीण, कस्बाई व शहरी क्षेत्रों में अपने डयूटी दे रहे होमगार्डस का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला। इस प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई सीनियर वालिंयटर जोगेंद्र द्वारा की। इमसें शामिल सभी ने अपनी पुरानी मांगों व समस्याओं को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री को ज्ञापन सौंपा व जल्द से जल्द समाधान करवाने का आग्रह किया गया। मुख्य रूप से पूरे प्रदेश में कर्तव्य निर्वहन करने वाले होमगार्डस को 365 दिन का रोजगार देकर नियमित ड्यूटी देने बारे मांग उठाई।

अपने ज्ञापन में उन्होंने बताया कि आज समस्त हरियाणा राज्य में ग्रामीण, कस्बाई व शहरी इलाकों में करीबन 14025 जवान है, जिसमें से वर्तमान में 12000 स्वयं सेवक है । इसमें अब 9000 स्वयं सेवकों को कानून व्यवस्था ड्यूटी में सेवा करने के लिए सरकार व विभाग द्वारा लगाया गया है ऐसे में अन्यों को भी अपनी डयूटी देने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होने बताया कि पुरानी मांगों में स्वयं सेवकों की सेवानिवृति आयु 60 वर्ष चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अनुसार करवाई जाए। होम गार्ड के स्वयं सेवक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करते हैं । पुलिस की तर्ज पर हमारे को भी 5000 रुपये रिस्क भत्ता दिलाया जाए।

सभी कर्मचारियों की तरफ हमें भी पी.एफ. व मैडीकल सुविधा दी जाए

सभी कर्मचारियों की तरफ हमें भी पी.एफ. व मैडीकल सुविधा दी जाए । स्वयं सेवक जब 30 वर्ष व 32 वर्ष की सेवा करने के बाद रिटायरमेन्ट हो जाता है तो न विभाग की तरफ से, न ही सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का फण्ड नहीं दिया जाता । उनको भी अन्य कर्मियों की तर्ज पर रिटायरमेन्ट के दौरान पाँच लाख से दस लाख रुपये तक देने का प्रावधान किया जाए । बिना किसी कारण निकाले जवानों को वापिस नौकरी पर लिया जाए।

पुलिस व एस.पी.ओ. की तर्ज पर स्वयं सेवकों का 120 रुपये प्रति माह काट कर किराया माफ किया जाए। अपने ज्ञापन के जरिए प्रतिनिधि मंडल ने समस्त हरियाणा राज्य के 14025 होमगार्डस जवानों की और से करबद्ध प्रार्थना करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री विभाग में नियम व शर्ते लागू करवाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठवाएं, जिससे कि हजारों परिवारों को सीधा लाभ मिल सके। इस अवसर पर दिनेश, दीपक, देवेंद्र, अमित, राजेश, पवन, संदीप, शीशपाल, कृष्ण, जसवंत फौगाट, राकेश, रवि शंकर, मंजीत, युसुफ, देव कुमार, धर्मेंद्र, रविंद्र, जोगेंद्र, उमेश, संदीप सहित बडी संख्या में होमगार्ड उपस्थित थे।